SEO Vs SEM In Hindi – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और सर्च इंजन मार्केटिंग के बीच का बड़ा अंतर!
Hello Friends,उम्मीद है मुझे कि आप हमारे आर्टिकल जरूर पढ़ते होंगे और आपको हमारे articles and videos जरूर पसन्द आये होगेlआजका हमारा subject है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(SEO) और सर्च इंजन मार्केटिंग(SEM) के बीच में क्या अंतर है? बहुत से लोग SEO and SEM दोनों को एक ही चीज मान लेते हैं।वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है। यह दोनों अलग-अलग चीजें हैं।मार्केटिंग अभियानों का अधिकतम लाभ कमाने के लिए हमें इन दोनों को समझना होगा। आइए जानते हैं कि SEO and SEM क्या चीज है?कोई कहता है कि SEA, SEO से बेहतर है , और कोई कहता है कि आपको दोनों में निवेश करना चाहिए । हम उनके विचारों को संक्षेप में बताएंगे।, ताकि आप एक बेहतर दृष्टिकोण प्राप्त कर सकें और अपने लिए निर्णय ले सकें की आपके लिए क्या सही है।
Table of Contents
1.SEO किसे कहते हैं?
SEO का full form search engine optimization है।जब हम Google पर कोई keyword search करते है तो बहुत से results show होते है। लेकिन Visitors उसी result पर ज्यादा click करेंगे जो सबसे top पर होगा और search results page के सबसे ऊपर वही पोस्ट होती है, जिसमे बढ़िया से SEO किया हो।मानलो हमने keyword Research करके एक पोस्ट लिखा है, SEO In Hindi तो अब हम जरूर चाहेंगे कि हमारी ये keyword सभी popular search engines जैसे, Google, Bing Or Yahoo के No 1 position पर आए और ये तभी हो सकता है जब हम बढ़िया से हमारे ब्लॉग पर SEO की process को follow करेंगे।अपनी ब्लॉग के content को लोगो तक पहुँचाने के लिए हमको
SEO की techniques समझना होगा। Search Engine Optimization की मदद से हम अपनी ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगो को attract कर सकते है और आसानी से अपनी ब्लॉग पर Organic और Unpaid Traffic ला सकते है।Digital marketing और internet की दुनिया ” SEO ” के ऊपर निर्भर करती है । बहुत बड़ी – बड़ी कंपनियां जो अपने Product और service online बेचती है । वह अपने लाखों रुपये सिर्फ seo पर ख़र्च करती है ताकि उनकी company को ज्यादा profit हो सकेl
2.Search Engine marketing (SEM) किसे कहते हैं?
Business लाइन में दिनों-दिन बढ़ते competition को देखते हुए यह कहा जा सकता है, कि सर्च इंजन मार्केटिंग अपने Business को promote करने के सभी माध्यमों में से एक best way है।किसी प्रोडक्ट को paid माध्यम से promote करना ही Search Engine Marketing (SEM) कहलाता है। SEM, SEO का भाग है, जिससे किसी product को जल्दी से promote करते हैंlSEM किसी भी product का जल्द से जल्द online promotion करने का आसान जरिया है। इसकी help से हम आसानी से paid option का use करते हुए Advertisement Campaign के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने sales and product को पहुंचा सकते हैंlइस option के use से हमारा product कम समय में ही अच्छी popularity को प्राप्त कर लेता है तथा लोगो तक आसानी से पहुच जाता हैl
3.SEO का उपयोग किसे करना चाहिए?
SEO का प्रयोग केवल उन्हीं लोगों को करना चाहिए , जिनका Online Business हो तथा उसे जल्द से जल्द promote करने की आवश्योक्ता हो । इसके अलावा Search Engine optimization या (Un Paid version Promotion ) सुविधा से अपेने product का promotion कराने के लिए Invest नही करना होता है । Online Platforms पर अधिक से अधिक Visitors को अपने प्लेटफार्म पर लाने का यह एक अच्छा तरीका हो सकता है l SEO में हमें धैर्य रखेने की आवश्यकता होती है Because इसके नतीजे आने में समय लगता है ।
4.SEM का उपयोग किसे करना चाहिए?
SEM, SEO का ही एक तरीका है । इस माध्यम का use सभी को नहीं करना चाहिए । इसका use केवल उन्हीं लोगों को करना चाहिए , जिनका Online Business हो तथा उसे जल्द से जल्द promote करने की आवश्योक्ता हो । इसके अलावा Search Engine Marketing या ( Paid version Promotion ) मे अपने product का promotion करने के लिए काफी Invest करना होता है । Online Platforms पर अधिक से अधिक Visitors को अपने प्लेटफार्म पर लाने का यह एक अच्छा तरीका हो सकता है । इसमें हमें हमारे product का result जल्दी मिलता है।
5:-SEO कैसे काम करता है?
आज के समय में Google में हर रोज़ 10 लाख ब्लॉग पब्लिश किये जाते हैl तो यह संभावना बहुत कम हो जाती है की हमारा ब्लॉग या आर्टिकल इस भीड़ में ना खोये। ऐसा न हो , इसके लिये जरुरी है, की हम अपने ब्लॉग का SEO करे,ताकि वह Google के टॉप पर आये और उस पर पर ज्यादा से ज्यादा visitors आये।चलिए SEO के कार्य को हम एक format के जरिए समझते हैं।
SEO के मुख्य तौर पर दो प्रकार का होता है
- On-Page SEO
- Off-Page SEO
1.On Page SEO
ऑन पेज SEO में ब्लॉग की एक पोस्ट को रैंक करना होता है जिसे वो सर्च रिजल्ट में फर्स्ट पेज पर शो होl
Post title- Post title ऐसा बनाएं की विज़िटर की नज़र पड़ते ही वह post का विवरण पढ़ने की इच्छा करे जिस विषय पर पोस्ट लिखे रहे हो उसके कीवर्ड पोस्ट शीर्षक में ज़रुर उपयोग करे ताकी खोज परिणाम में पहले पेज पर रैंक हो सके।
Meta description – Meta description SEO के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैlsearch results में post title के नीचे जो result show होता है उसे ही मेटा विवरण कहते है ।ये खोज विवरण बॉक्स में लिखा जाता है लेकिन ये जरूरी है कि आपने जो मेटा विवरण लिखा है सर्च इंजन वही शो करेगा वह आपकी पोस्ट से एक दो लाइन लेकर भी सर्च रिजल्ट में शो कर सकता हैl
Heading Tag- seo post करते समय हमें h1, h2, h3, h4 का use करना लाभदायक है और हमें हमेशा heading में अधिक से अधिक की keywords का use करना चाहिए।
Permalink Structure SEO के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैl अतः आपसे अनुरोध है कि आप custom permalink keywords का use करें और short permalink create करेl
5. Image – Image से भी SEO को फायदा होता है lआजकल लोग इमेज को देखना ज्यादा पसंद करती हैंl इमेज में keywords का use जरूर करें । जिससे SEO को फायदा होगाl
6.Post length – post कि शब्द जितना ज्यादा अधिका होगा SEO के लिए उतनी ही बेहतर है post में minimum words 1000+ होना चाहिएl long post को SEO में first page पर रैंक मिलने के मौके अधिक रहता है।
7.External Links-ब्लॉग या वेबसाइट में किसी दुसरी ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक add करना External Links कहलाता है इससे SCO की rank power increase होती है इसलिए ये एक महत्वपूर्ण अंग है website मे traffic लाने के लिए|
8.Internal Links SEO लिए बहुत जरूरी है इंटरनल लिंक का अर्थ है अपने ब्लॉग की एक post का link उसी ब्लॉग की दूसरे Post में share करनाl ऐसा करने से हमारे ब्लॉग पर लोग अधिक समय तक हमारे page पर बने रहते है।
2. Off Page SEO
Off Page SEO के अन्दर ज्यादातर लिंक बिल्डिंग के द्वार साइट पर ट्रैफिक Increase करने के लिए use किया जाता है। ये एसईओ का बहुत महत्वपूर्ण Part है ।इस साइट की रैंक में वृद्धि होती है मगर ध्यान रहे ऑफ पेज एसईओ पर कोई भी एक्शन लेने से पहले ऑन पेज एसईओ का काम पूरा होना बहुत ज़रुरी है, तो आए अब off page SEO से संबंधित कुछ गतिविधियों पर नजर डालते है।
Search Engine Submission– कोई भी blog या website create करने के बाद सबसे पहला काम होता है कि उसकी पूरी जानकारी सर्च इंजन को दें ताकि सर्च इंजन उसे index करके सर्च रिजल्ट में शो कर सके।Google yahoo, Bind यह सभी सर्च इंजन के प्रमुख प्रकार है।प्रत्येक blog या website के लिए यह अत्यंत आवश्यक SEO है।
Articles submission-Internet पर कुछ ऐसी website होती है जो हमें article publish करने की facility provide करवाती है। उसके लिए हम अपनी वेबसाइट से related एक आर्टिकल लिखते हैं, जिसे हम demo article कहते हैं। demo article में हम अपनी आर्टिकल्स के लिंग डालकर उसे उन website में submit कर देते हैं।
Articles submission करने वाली कुछ websites-
- wattpad.com
- evernote.com
- tumblr.com
- site.google.com
- livejournal.com
3. media submission -अगर आप अपने blogs या websites को popular करना चाहते हैं और अपनी साइट पर अधिक ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं तो अपनी साइट को सोशल मीडिया ज्यादा से ज्यादा जुड़े रखे like…. Facebook, Twitter, Pinterest, Bookmarking etc.
6.SEM कैसे काम करता है?
SEM मार्केटिंग में हमें कुछ money invest करने पड़ते है जिसमें हम अपनी वेबसाइट के SERPS( search engine results page) को बेहतर बनाने के लिए विज्ञापनों को सेट और ऑप्टिमाइज़ करते हैं । यही कारण है कि इसे पे – पर – क्लिक ( पीपीसी ) मार्केटिंग भी कहा जाता है । Google Ads SEM का उपयोग करने का सबसे लोकप्रिय तरीका है । इसमें , हम कंपनी को अपने विज्ञापनों को उन खोज परिणाम पृष्ठों पर प्रदर्शित करने के लिए भुगतान करते हैं जो आपके ब्रांड से जुड़े कुछ कीवर्ड को लक्षित करते हैं ।SEM एक शक्तिशाली विज्ञापन चैनल है । यह गूगल , बिंग , याहू आदि जैसे लोकप्रिय सर्च इंजनों पर वेबसाइट की रैंक बढ़ाकर वेबसाइट की ओर अधिक ट्रैफिक डायवर्ट करने की एक तकनीक है ।
आइए हम जानते हैं कि इन ads यूज SEM कैसे करता हैl
जब हम अपने Website पर किसी Product को sell कर रहे हो तो SEM हमारे बहुत काम आता है । SCM में हम Search Engine को अपने Product के बारे में बताते है और Ads Run करवाते है। जहाँ SEO बिल्कुल Free है तो वहीं हमको SEM में Ads के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ते है ।
1.PPC( pay per click)-PPC इंटरनेट मार्केटिंग का एक मॉडल है जिसमें विज्ञापनकर्ता अपने विज्ञापनों में से किसी एक विज्ञापन पर क्लिक होने पर कुछ धनराशि देते है। इसीलिए इसका पूरा नाम है, (Pay-Per-Click-मतलब की प्रति क्लिक की पेमेंट)। PPC का लक्ष्य विज्ञापन देखने वाले व्यक्ति को वेबसाइट या ऐप पर लाना है, ताकि वह व्यक्ति विज्ञापनकर्ता की वेबसाइट से कुछ खरीद सकें या कोई फॉर्म भर सकें।
2.CPM (Cost Per Impressions /Cost per thousand impressions (CPM)) ये वो cost होता है जिसमें की advertisers ये बात पर राजी होते हैं पैसे प्रदान करने के लिए जब उनके advertisement पर view हो तब वो अक्सर per 1,000 views के हिसाब से ही पैसे प्रदान करते हैं किसी particular advertisement पर. CPM एक ऐसा marketing model होता है जिसमें की ads पर click करने को लेकर को compulsion नहीं होता है किसी visitor के लिएl
3.PPC (Pay Per Click)-भुगतान प्रति कॉल मार्केटिंग के साथ, एक खरीदार आपको कॉलर से कनेक्ट होने के लिए प्रति कॉल के आधार पर भुगतान करता हैlppc में Advertiser को तभी Pay करना होता है ,जब उसे उसके Product के Sell के लिए Ads के Through Calls आते है । ऐसा ज्यादातर वो लोग ही करते है जिनका कोई Business हो ।
5.Paid Search Advertising- Paid Search Advertising में Pay Per Click , Pay Per Call , Cost Per Click , और Cost Per impressions सभी आ जाते हैl यहाँ पर आपको सारे Ads Forms मिल जाते है जिसकी सहायता से आप अपने Business को नई ऊंचाई में ले जा सकते होl
आइये अब जानते हैं कुछ ऐसे platforms जहां पर आप अपने विज्ञापन को लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हो।
- 1.Google Ads
- 2.Amazon Ads
- 3.Bing Ads
- 4.AdRoll
- 5.Outbrain Ads
- 6.Facebook Ads
- 7.Instagram Ads
- 8.Twitter Ads
- 9.Reddit Ads
- 10.Snapchat Ads
- 11. LinkedIn Ads
1. Google Ads– Google Ads एक Online Advertising Service है। इसके जरिये Bloggers अपने Product या Service के Ads लोगों तक पहुंचा सकते है। और आप अपने Business का Advertisement दे सकते हो।इसकी मदद से आप अपने Website के Advertisement Show कर सकते है। Google AdWords में हम Keyword का उपयोग करते है। जिसकी मदद से हमारे Ads लोगों तक पहुँच पाते है।इससे आपकी Site को Traffic बढ़ने में मदद मिलती है।
2. Amazon ads-आज के time में Amazon से हर कोई लोग भली-भांति परिचित है।अगर हम Amazon के बारे में और बात करे तो यह World का सबसे बड़ा Marketing Place माना जाता है । Amazon Ads में आपको sponsored listings display ads , और उसके साथ ही video ads का भी Option मिलता है । Amazon Ads Pay Per Click ( PPC ) पर काम करता है , इसका मतलब आपको तभी pay करना पड़ता है जब कोई आपके Ads पर Click करें । Amazon इसलिए भी एक अच्छा Advertising Platform है क्योंकि Amazon के पास खुद का एक Ad Network भी है जिससे Millions से भी ज्यादा Publishers जुड़े हुए है आपके Ads वहाँ पर भी दिखाई जाते है जिससे आपकी popularity बढ़ जाती है ।
3. Bing ads-बिंग एड्स बिल्कुल गूगल एड्स की तरह ही है, आप बिंग एड्स का भी इस्तेमाल कर के अपने व्यापार को बढ़ा सकते है। इसमें भी आपको पे पर क्लिक (pay per click) ऐडवर्टाइज़मेंट का ऑप्शन मिलता है। इसमें आप पीपीसी विज्ञापन चला सकते हैंl बिंग एड्स नेटवर्क भी याहू (yahoo)और एओएल (AOL) जैसे सर्च इंजिन मे विज्ञापन (एड्स) चलाने की अनुमति देता है। जिसका use काफी लोग करते है।
4. Outbrain Ads– outbrain ads की शुरुआत वर्ष 2006 मे हुई, जब आप Quality Advertising की बात हो तो यह नेटवर्क हमारी इसमें सबसे ऊपर आता है। Outbrain अपनी ad quality का काफी ख्याल रखता है और केवल उत्पाद आधारित विज्ञापनों को शामिल करता हैlAd Network के जरिये आप आपके ब्लोग पर अच्छा Traffic ला सकते हो और अच्छी Earning भी कर सकते हो।
5. Instagram Ads– जैसा की हमने YouTube या Facebook आदि मे देखा है की उसमे कभी कभी ads दिखाई देता है, ठीक उसी प्रकार Instagram मे भी ads show होते है, जिससेआप लाखों रुपए कमा सकते हो व इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरुरत नहीं है।Instagram Ads सभी के लिए नहीं है , अगर आपके Products Beauty , Lifestyle , Makeup और Fashion पर है तो आपको Instagram Ads को Try करना चाहिए ।Instagram के पास 500 million से भी ज्यादा Active Platforms है जो की Lifestyle Product Advertising , Viral Social और Advertising के लिए एक बहुत ही अच्छा Option है ।
6. Facebook Ads-फेसबुक एक बहुत बड़ा Social Networking Platform है, जिसके करोड़ों उपयोगकर्ता हैंl Instagram भी फेसबुक कंपनी की एक Social Networking Site हैl
Facebook Ads एक Online Advertising Company है जिस पर हम अपने किसी भी Products या Service का विज्ञापन कर सकते हैl Facebook की help से हम अपने Facebook Page पर Like बढ़वा सकते हैं ,और अपने Brand या Online Store को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते
7. Twitter Ads-ट्विटर एक अमेरिकी माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग सेवा हैl
ट्विटर विज्ञापनों के माध्यम से ट्विटर पर विज्ञापन आपको दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचने की अनुमति देता है। ट्विटर पर प्रचार का लक्ष्य आपके पोस्ट की पहुंच को बढ़ाना है।
8. Snapchat Ads-Snapchat एक सोशल मीडिया एप है जिसकी मदद से तस्वीरें, संदेश और वीडियो भेजने के लिए किया जाता है। इस एप में मैसेज केवल थोड़े समय के अंतराल के लिए ही मौजूद रहता है। Snap Chat का use हम सिर्फ Mobile Phone और Tablets में ही कर सकते है PC के लिए नहीं , अगर हम इसके Active Installation के बारे में बात करें तो इसके 210 Million Active Users है । इनके ज्यादातर ads Full Screen पर open होते है जो की Advertisers के लिए बहुत ही अच्छी बात है । यह 10+ ऐसे Ads Campaign Companies है जिसकी मदद से हम Business या Product Selling को Increase कर सकते है ।
7. Difference between SEO and SEM
दोस्तों अब शायद आप SEO and SEM बारे में जान गए होंगे और अब हम अंत मे SEO and SEM क्या difference हैं इसके बारे में जानते हैं।
- 1.SEO को Perform करने के लिए आपको कोई Money Invest नहीं करना पड़ता है, ये बिल्कुल free है जबकी SEM को Perform करने के लिए आपको Money Invest करना पड़ता है ,ये paid हैl
- 2.SEO का इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपने Website को Grow करने के लिए करते है ।
जबकी SEM इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपने Business को Grow करने या अपने Products को Sell करने के लिए करते है I - 3. SEO मे result आने में थोडा समय लगता है जबकी SEM को तुरंत परिणाम मिलते हैं l
- 4. SEO की क्लिक – थ्रू दर ज्यादा है लेकिन SEM की क्लिक थ्रू दर कम है l
- 5.SEO के द्वारा वेबसाइट को रैंक करने में समय लगता है जबकी SEM के द्वारा हम कुछ ही समय में अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते हैंl
- 6.एक ब्लॉगर के लिए जो Global कीवर्ड पर काम करता है, उसके लिए SEO बेस्ट है जबकी
प्रोडक्ट और सर्विस कीवर्ड के लिए SEM अच्छा हैl - 7.SEO से Company को लम्बे समय तक फायदा होता है जबकी SEM से Company को कम समय के लिए फायदा होता है
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह लेख पढने के बाद SEO and SEM के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी और अब आप इन दोनों के बीच के अन्तर को भी समझ गये होगेl हमने पूरी कोशिश की है ,इस लेख में आपको SEO and SEM के विषय में छोटी से छोटी जानकारी प्रदान करवा सकें. यदि अभी भी आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर किसी प्रकार के डाउट हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगेl
यदि आपको मेरी यह लेख की जानकारी हिंदी में अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजियेl