घर बैठे कैसे कमाए डिजिटल मार्केटिंग से पैसे ?
Hello friends आज मैं आपको बताऊंगा कि आप डिजिटल मार्केटिंग से घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हैं?
आप और मेरे जैसे कई ऐसे लोग हैं जो घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं।बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो घर से बाहर नहीं जा सकते हैं, पैसा कमाने और कुछ ऐसे होते जो बाहर जा तो सकते हैं, लेकिन एनवायरनमेंट उनको सपोर्ट नहीं करता है।ऐसे लोग जो बाहर जाने से हिचकते हैं और अपने आपको job areas मे comfortable feel नहीं करवा पाते हैं। उनके लिए डिजिटल मार्केटिंग एक वरदान के रूप में आया है।जहां पर आप 9:00 a.m से 6:00 p.m की नौकरी को छोड़कर any time अपने घर में फ्री होकर कभी भी काम कर सकते हैं और अपने Earning के sources को आसानी से increase सकते हो। वो भी अपने comfortable Jones मे l दोस्तों जब से करोना वायरस फैला है तब से देश और दुनिया में में डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।आज हर एक व्यक्ति की दुनिया मोबाइल को लैपटॉप में आकर सिमट गई है। वह अपना छोटा से छोटा काम चाहे शॉपिंग हो या फिर कोई भी बिल पे करना हो या फिर उनको कुछ खाने के लिए आर्डर देना हो। वह मोबाइल के जरिए ही करना पसंद करते हैं। डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में उभरता हुआ ऐसा व्यापार है जिसने covid के बाद से लोगों के काम करने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है।आज हर एक इंसान अब ऑनलाइन बिजनेस करके अपने आप को इंडिपेंडेंट बना सकता है,ताकि वह भी समाज में या घर में कुछ ना कुछ अपना योगदान दे सके l क्यों ना आज हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि कैसे डिजिटल मार्केटिंग के जरिए हम घर बैठे इनकम प्राप्त कर सकते हैं?
जिन लोगों ने हमारे पहले के ब्लॉक को रुचि से नहीं पढ़ा है उनके लिए यह एक request है कि आप पहले वह ब्लॉक तो पड़े और यह जाननेकी कोशिश करें कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है।
क्योंकि हम आपको इस ब्लॉक में यह जानकारी देंगे कि आप घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग से कैसे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग की पूरी जानकारी नहीं होगी तो आप कैसे डिजिटल मार्केटिंग को अच्छे से समझ पाओगे?
जिंदगी में किसी भी चीज को समझने के लिए हमे उस चीज का संपूर्ण जानकारी हमें होना चाहिए ताकि हम आगे कुछ करने का सोच सके।
ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं । लेकिन इससे पहले कि आप कमाई करना शुरू करें , आपको यह समझने की जरूरत है कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?मैं आपको छोटे रूप में एक बार फिर से जानकारी दे देती हूं कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा व्यापार है जिसको हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के द्वारा कर सकते हैं। इसके लिए हमें कहीं बाहर घूमने की जरूरत नहीं है। सिर्फ कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए यह हम अपने व्यापार की शुरुवात कर सकते हैंlआज के दौर में डिजिटल मार्केटिंग सबसे अच्छा साधन बन गया है जिसके माध्यम से हम अपने किसी भी उत्पाद या सेवा को बेच और खरीद सकते हैं। इंटरनेट के माध्यम से किए जाने वाले व्यवसाय को ही डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है।
दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में ऐसे कई सारे अवसर उपलब्ध है जहां पर हम घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं।आइए अब उन विभिन्न तरीकों पर एक नज़र डालते हैं जिनसे आप डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं ।
Table of Contents
YouTube
यूट्यूब में एक ऐसा जरिया है जिसके द्वारा हर एक इंसान चाहे वो एक महिला हो या पुरुष हो या बच्चे हो, हर कोई अपने हुनर के जरिए पैसा कमा सकता हैं।महिलाओं के लिए यूट्यूब एक बहुत ही अच्छा माध्यम है जहां वो अपने ज्ञान को शेयर करके नाम और पैसा दोनों कमा सकती हैं। आज कल यूट्ययूब वीडियो बनाना ऑनलाइन कॅरियर का एक माध्यम बन चुका है। आज ऐसी बहुत सारी महिला यूट्यूबर हैं जो घर बैठे यूट्यूब पर एक चैनल के माध्यम से कुकिंग , डांस , पेरेंटिंग , लाइफ , Suggestions, Hobby, स्कूल सब्जेक्ट्स की वीडियो बना के पैसे के साथ नाम भी कमा सकती है।Youtube पर हर दिन लाखों video upload किये जाते है। जिनका एक मात्र उद्देश्य होता है यूट्यूब से पैसे कमाना। Online पैसे कमाने के लिए YouTube इन सब मे सबसे अच्छा तरीका है।you tube पर जब आपके channel की video लोगो को पसंद आने लगेगी तो आपकी video पर views और subscriber भी बढ़ने लगेंगे तब आप अपने You Channel से पैसे कमाना शुरू कर सकते है। Youtube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है।
आइए जानते हैं कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
➡️YouTube Channel बनाये
➡️Channel आर्ट लगाये
➡️YouTube Logo बनाये
➡️YouTube Intro बनाये
➡️Video डालें
➡️More Subscriber YouTube से पैसे कमाना शुरू कैसे करें
➡️Monetization Enable करें पैसे कमाने शुरू करें
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing की help से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है कि आप किसी कंपनी या व्यक्ति के साथ जुड़ जाएं और उसके प्रोडक्ट को या उसकी सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट करें।अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते है तो आपको उस पर कमीशन मिलता है और वही कमीशन ही हमारी income है।एफिलिएट मार्केटिंग की कमीशन उसके प्रोडक्ट एवं सर्विस के सर्विस की कीमत पर निर्भर करती है। अगर आप जिस प्रोडक्ट को बेच रहे हैं उसकी कीमत ज्यादा है तो आपको उस पर ज्यादा कमीशन मिलेगी लेकिन अगर आप जिस प्रोडक्ट या सर्विस को बेच रहे हैं उसकी कीमत कम है तो आपको उस पर कम कमीशन मिलेगी।
इंडिया में Affiliate Marketing के लिए कई अलग-अलग Affiliate Marketing Network हैं इनमें से हम कुछ प्रमुख Affiliate Marketing Network की लिस्ट आपके साथ नीचे साझा कर रहे हैं।
➡️Amazon Affiliate Program
➡️Flipkart Affiliate Program
➡️Shopclues Affiliate Program
➡️Godaddy Affiliate Program
➡️eBay Affiliate Program
अगर आप ऑनलाइन अच्छी –खासी कमाई करना चाहते हैं तो आपको भी एफिलिएट मार्केटिंग जरुर करनी चाहिए. आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा बहुत कम समय में वित्तीय स्वंत्रता हासिल कर सकते हैं.
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए-दोस्तों पहले तो यह जाने की कोशिश करें कि ब्लॉगिंग किसे कहते हैं?
सरल शब्दों में कहा जाए तो आप जिस आर्टिकल को अभी पढ़ रही है उसे ही ब्लॉगिंग कहते हैं।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते हैं। लेकिन आप पैसे तभी कमा पाएंगे। जब आपके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक हो। जितनी ज्यादा ट्रैफिक होगी, उतना ही ज्यादा आपकी Earning होगी। इसलिए आपको हमेशा ध्यान देना चाहिए, कंटेंट की क्वालिटी, सही जानकारी तथा नियमित रूप से कंटेंट डालें।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए कोई भी एक लिमिट निर्धारित नहीं है अर्थात आप अनलिमिटेड पैसा ब्लॉगिंग से कमा सकते है और इतना ही नहीं लाइफटाइम पैसा कमा सकते है ।
अब हम ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बारे में जानते हैं ।ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लि रिक्वायरमेंट
➡️गूगल ऐडसेंस लगाकर पैसे कमाए ..
➡️Media.net के द्वारा पैसे कमाए
➡️प्राइवेट फॉर्म बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
➡️ई बुक बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
➡️सर्विस देख कर पैसे कमा सकते हैं।
➡️कोर्स बनाकर कर पैसे कमा सकते हैं।
➡️फिजिकल प्रोडक्ट बेच कर
➡️डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
➡️Ezoic को इस्तेमाल करके पैसे कमाए .
➡️एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
➡️स्पॉन्सर पोस्ट लेकर पैसे कमाए ..
➡️गेस्ट पोस्टिंग के द्वारा पैसे कमाए ..
➡️बैकलिंक्स देकर पैसे कमाए
इन सभी field की मदद से हम ब्लॉगिंग के द्वारा घर बैठे आसानी से रुपए कमा हैं।
सोशल मीडिया से पैसे कमाना
आजकल सोशल मीडिया कमाई का अच्छा जरिया है, लोग घर बैठे अपने वीडियो से पैसे कमा रहे हैं. कोरोना काल में घर पर बैठने के बाद लोगों में वीडियो बनाने की प्रतिभा निखरकर बाहर आई है. यूट्यूब से पैसे के साथ-साथ नाम भी लोग कमा रहे हैं. सेलेब जैसी लाइव केवल सोशल मीडिया के जरिए कर पा रहे हैं.अगर आपमें भी वीडियो बनाने का टैलेंट हो तो आप यूट्यूब, फेसबुक पर अपने वीडियो (YouTube Video) बनाकर लाखों रुपये कमा सकते हैं. बस आपको इसके लिए समय देना होगा और कुछ जानकारी जुटानी होगी.इसके लिए सबसे जरूरी जो चीज है वो ये की कम से कम जिस सोशल मीडिया से आप पैसे कमाना पर आपका profile जरुर होनी चाहिए जैसे की अगर Facebook से कमाना चाहते है तो Facebook Page होनी चाहिए उसके बाद अगर twitter या Instagram तो उसका बिज़नस profile होनी चाहिए |
अगर आपके पास Instagram का profile है तो personal account से बिज़नस account में convert कर दे ताकि उसका फायदा आपको मिल सके क्योकि Instagram के बिज़नस account में बहुत सारे feature है जो की personal account में नही है |
अब इसके बाद जो सबसे अहम् पॉइंट है वो है की आपके पेज की fan following बहुत होनी चाहिए जैसे की अगर आप पास Facebook पेज है तो पेज पर बहुत लाइक होनी चाहिए l
सोशल मीडिया से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन platforms
➡️Facebook से पैसे कैसे कमाए
➡️Twitter से पैसे कैसे कमाए
➡️Instagram से पैसे कैसे कमाए
➡️Pinterest से पैसे कैसे कमाए
➡️Quora से पैसे कैसे कमाए
Housewife Business Ideas
दोस्तो अब मैं बात करना चाहूगी महिलाओ की आज के समय में महिलाएं अपने घर को संभालने के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमाना चाहती हैं ताकि वो अपनी financial problem दूर कर सके इस Housewife Business Ideas को पढ़कर आप भी पैसे कमा सकती हैं। तो आज के पोस्ट का एक छोटा हिस्सा मैं उन माताओं और बहनों को समर्पित करना चाहती हूँ जो शिक्षित है, हुनरमंद हैं, जिनके अन्दर कुछ करने की काबिलियत है वें अपने जीवन में कुछ करना चाहती हैं और अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती हैं।
➡️टेलरिंग शॉप boutique Shop
➡️कॉस्मेटिक शॉप
➡️ब्यूटी पार्लर (Beauty parlor Business)
➡️इंटीरियर डिज़ाइनर (Interior Designer)
➡️पॉटरी डिज़ाइनर (Pottery Designer)
➡️ब्लॉगिंग (Blogging)
➡️केयर टेकर (Kids Care Taker)
➡️किराने की दूकान (Grocery Shop Business)
➡️साज-सज्जा(होम डेकोरेशन) का सामान बनाने का बिज़नेस (Home Decoration Housewife Business Ideas
➡️ट्यूशन सेंटर (Tuition Center)
➡️म्यूजिक टीचर (Music Teacher)
➡️डांस क्लासेज (Dance Classes)
➡️मिनी रेस्टोरेंट (Mini Restaurant)
➡️टिफ़िन पैकअप बिज़नेस (Tiffin Pack up Business)
➡️कुकिंग क्लासेज/रेसिपी एक्सपर्ट (Cocking Classes)
➡️हैण्डवोवेन प्रोडक्ट्स शॉप
➡️चूड़ी की दूकान (Bangles Shop Business)
➡️मेहंदी लगाने का बिज़नेस
➡️अचार बनाने का बिज़नेस
➡️पापड़ बनाने का बिज़नेस
➡️मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय (Candle Making Business)
➡️सिलाई कढ़ाई सेंटर (Silai Center for Women)
➡️कला और हस्तकला
➡️ health care
➡️writing skills
कहने का मतलब की यदि किसी के पास कुछ करने का talent है और वो उस talent को दूसरों तक नहीं पहुंचा पाता है तो उस talent का क्या फायदा ? आप भी अपनी लाइफ में आजमाकर अपने अन्दर छिपे हुए talent को बाहर निकाल सकती हैं।
इसलिए, इन बिज़नेस आइडिया में से किसी एक को अपनाकर प्रत्येक भारतीय महिला उद्यमी बन सकती है और एक व्यवसाय के मालिक होने और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने के सपने को पूरा कर सकती हैं।
वेबसाइट डेवलपर बनकर पैसे कमाए
अगर आप वेबसाइट बनाने में माहिर हैं और बहुत बढ़िया वेबसाइट डेवलप कर सकते हैं , तो आप वेबसाइट डेवलपर बनके डिजिटल मार्केटिंग से बहुत पैसा कमा सकते हैं और यह freelancing वेबसाइट जैसे कि फाइबर और Upwork.com पर बहुत ज्यादा चर्चा में चल रहे हैं । बहुत से लोग वेबसाइट डेवलप करके घंटे के 100 डॉलर चार्ज कर रहे हैं और अगर आप बेहतरीन वेबसाइट बना सकते हैं । तो आप बहुत ही आसानी से डिजिटल मार्केटिंग की मदद से लाखों रुपए कमा सकते हैं । लेकिन वेबसाइट डेवलपर करने के लिए आपको बहुत बेहतरीन coding होनी चाहिए और जावा स्क्रिप्ट , पीएचपी , पाइथन , आदि languages आनी चाहिए । तभी आप इस फील्ड में पैसा कमा सकेंगे और इस डिजिटल जमाने में वेबसाइट developers की बहुत ज्यादा कमी है और अगर आप इस फील्ड में एक टैलेंटेड इंसान हैं , तो आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते
हैंl
Blog लिख कर पैसे कमाए
हर इंसान को अलग अलग विषय मे रुचि रहती है और वह अपने पसंद का कुछ लिखना चाहता है उसी तरह आप भी ब्लॉग पर अपने पसंदीदा विषय पर लिख सकते है। अगर आपको लिखना पसंद है, तो आप दो तरीकों से internet के माध्यम से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। आप या तो किसी क्लायंट के लिए लिख सकते हैं और तुरंत ही ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं या आप अपने ब्लॉग के लिए लिख सकते हैं और धीरे-धीरे पैसा कमा सकते हैं। अगर आप रोज paise kaise kamaye के बारे में सोच रहे हैं तो आप किसी client के लिए लिखकर प्रतिदिन अच्छे पैसे कमा सकते हैं। जब blog लेखन की बात आती है, तो आपको ऑनलाइन मार्केट अच्छे से देखना होगा क्योंकि बहुत सी कंपनियां अच्छे content writer की तलाश में होती हैं और वो उसके लिए अच्छी रकम देने को तैयार होते हैं। साथ ही कोशिश करें कि आप ट्रेंड में चल रहे विषयों पर लिख सकें और हाई ट्रेंड वाले Keyword यानी शब्द अपने ब्लॉग में डालें, इस तरह आपके ब्लॉग पर अधिक विज़िटर आ सकते हैं।यदि आप एक बहुत अच्छे लेखक हैं, तो आप बहुत पैसे कमा सकते
हैंl
Content Writing
Content Writing में डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आने वाले ऑनलाइन मार्केटिंग चैनलों के लिए सामग्री की योजना बनाना और लिखना शामिल है।
आमतौर पर कंटेंट राइटिंग डिजिटल मार्केटिंग रणनीति का प्रमुख हिस्सा होता है, जिसमें ब्लॉग पोस्ट और सोशल मीडिया के लिए पोस्ट या फिर YouTube वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखना शामिल होता है, जिसकी मदद से कंटेंट मार्केटिंग किया जा सके।
इसलिए आप सामग्री विशेषज्ञ बनकर कंटेंट राइटिंग से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और content writing expert बनने के लिए आपको अपने भीतर निम्नलिखित कौशल विकसित करने की आवश्यकता पड़ेगी।
सबसे पहले अपने टॉपिक से संबंधित कुछ किताबें पढ़ें, ब्लॉग्स पढ़ें और magazines पढ़ें।
इसके बाद लिखने की practice करें। लिखने के नए-नए तरीकों की खोज करें; नए-नए writing styles ट्राइ करें।
इस तरह जब आप अच्छी तरह लिखने लग जाएँ तो Facebook groups, WhatsApp groups या फिर freelancing sites की मदद से अपने लिए content clients ढूंढिए। उनसे deal discuss कीजिए।
डील पूरी हो जाने के बाद content लिखना शुरू कर दीजिए। जब कंटेन्ट लेखन पूरा हो जाए तो उसकी text file बनाकर client को भेज दीजिए।
इसके बाद अपने क्लाइंट को payment भेजने के लिए कहें। आप पेमेंट को UPI, Paytm, GPay, Paypal या NEFT के द्वारा ले सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के जमाने में ऐसे कई तरीके हैं जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हो। मैंने तो आपको कुछ चीज के बारे में जानकारी दी है, लेकिन आप और भी कई नए नए हूनर को अपनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हो।अगर आप किसी भी व्यवसाय को मन लगाकर और लगन के साथ स्टार्ट करते हैं तो आप थोड़े ही समय में घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. साथ ही आप कोशिश करें की आप केवल उसी व्यवसाय को स्टार्ट करें जिसके बारे में आपको जानकारी तो हो मगर साथ ही उस व्यापार में आपकी रुचि भी हो.
दोस्तों अगर आपको सच में और भी जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपना कमेंट जरुर लिखियेगा ताकि आपको और भी advance चीज बता सकूँ|
अब तो आप समझ गये होंगे की आप डिजिटल मार्केटिंग से घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हैं?