डिजिटल मार्केटिंग में सैलरी कितनी होती है
हेलो फ्रेंड्स , आपने डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सुना ही होगा। आप सभी लोग जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग के fields मे बहुत सारे युवाओं के लिए नई अवसर है। डिजिटल मार्केटिंग के जरिए हम कितना पैसा कमा सकते हैं और हमारी सैलरी कितनी होती है। आज हम इस टॉपिक के विषय में जानकारी हासिल करेंगे।
दुनिया की आधे से ज्यादा जनसंख्या internet का इस्तेमाल करती है और यह आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। यही कारण है कि digital marketing का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है।दुनियाभर के लोग पैसे कमाने के लिए दिन- रात मेहनत करते है l कोई शारीरिक श्रम करता है तो कोई बौद्धिक श्रम l सभी अपनी रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए पैसा कमाने में लगे रहते हैं l इस मेहनती दुनिया में इंटरनेट एक ऐसी जगह बनकर उभर रही है जहां आप बिना कोई मेहनत किए हजारों रुपए कमा सकते है वह भी घर बैठे l
India में भी digital marketing तेजी से आगे बढ़ रही है। क्योंकि जब से India में internet data सस्ता हुआ है तब से India में internet user की संख्या में काफ़ी इजाफा हुआ है India दुनिया मे सबसे ज्यादा internet use करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है।
जब से डिजिटल मार्केटिंग का विकास हुआ है तब से लोगों के बीच ऑनलाइन शॉपिंग करने की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इसी कारण आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग के जरिए लोगों को अच्छी सैलरी और अच्छा जॉब मिलने की अपॉर्चुनिटी कई ज्यादा बढ़ गई है।Digital Marketing क्षेत्र में Job and Salary मुख्य रूप से कौशल पर निर्भर करती है।
सामान्य तौर पर, Digital Marketing Jobs में Salary प्रतिभा, अनुभव, और प्रेरणा के स्तर पर टिका होता है जो एक उम्मीदवार Job पर प्रदर्शित करता है।
आइए सबसे पहले हम यह जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है एक सफल व्यपार के लिए?
Table of Contents
डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है?
ये बात आप भलीभांति जानते होंगे कि प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग कम्पनियो के लिए बहुत जरूरी होती हैं। बिना मार्केटिंग किया आप अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों तक नहीं पहुंचा सकते है। भले ही आपका प्रोडक्ट दूसरी कम्पनीयो की तुलना में काफी अच्छा हो।
क्योंकि मार्केटिंग के द्वारा ही आप अपने प्रोडक्ट की जानकरी अपने ग्राहकों तक पंहुचा सकते हो।
अगर आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग नहीं करोगे तो दूसरी कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके अपना बिज़नेस बढाती चली जाएगी और आपकी कम्पनी उसे स्थान पर रुकी रहेगी। जंहा से आपने अपना बिज़नेस शुरू किया था।
डिजिटल मार्केटिंग में आप अपने प्रोडक्ट की टार्गेटेड ऑडियंस तक आसानी से पहुंच सकते है
डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है। कि आप घर बैठे भी पूरे देश या पूरी दुनिया में अपना प्रोडक्ट बेच सकते है वो भी आसानी से।
डिजिटल मार्केटिंग की सहायता से आप ये भी आसानी से पता लगा सकते है कि आपका विज्ञापन कितने लोगो ने देखा और कितने लोगो ने उस विज्ञापन पर क्लिक किये और कितने लोगो ने आपका प्रोडक्ट avoid किया।
इसलिए आज के समय में ज्यादातर सभी कंपनियां अपनी बिज़नेस को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग बजट अलग से तैयार करती है। आज के समय में मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा तरीका डिजिटल मार्केटिंग है. जो कि ऑफ-लाइन मार्केटिंग की तुलना में अच्छा और सस्ता है।
डिजिटल मार्केटिंग के कौन से फील्ड में हमें कितनी सैलरी कितनी मिल सकती हैl
Blogging:
डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में कदम बढ़ाने के लिए ब्लॉग्गिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। जंहा पर आप फ्री में भी काम करके डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जान सकते है। आज के समय में ऐसे बहुत से लोग है, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत ब्लॉग्गिंग से की थी और वे आज डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स के रूप में कार्य कर रहे है।एक ब्लॉगर वही होता है जो अपने ब्लॉग पर नए – नए लेख को पब्लिश करता है। जैसे कि उदाहरण के लिए अब आप जो लेख पढ़ रहे है वह भी एक ब्लॉग है और इस लेख को लिखने वाला मैं एक ब्लॉगर हु। अब आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगर किसे कहते है।
वैसे आपको बता दें की Blogging से पैसा कमाने की कोई Limit नहीं है . ये इस बात पर निर्भर करता है की आप किस जरिये से पैसा कमा रहे हैं . मतलब AdSense , Affiliate Marketing या कुछ और बहुत से लोग इन सभी Sources का इस्तेमाल करते हैं , इसीलिए काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो।जब हम कोई Blog बनाते हैं तो उस पर अच्छी-अच्छी जानकारी Share करते हैं lउस Information को पढ़ने के लिए लोग हमारे Blog पर आते हैं , जिन्हें हम Visitors कहते हैं l यही Visitors हमारी Income का जरिया होते हैं और तय करते हैं की हम अपने Blog या Website से कितना पैसा कमा सकते हैं l
ब्लॉग वेबसाइट पर पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है यह आपकी सैलरी की तरह Fix भी नहीं होती हैlएक नये Blog से पैसे कम से कम 6 महीने में पैसे आपके हाथों में आते है, जो ब्लॉग की पहली कमाई हो सकती है.आप अगर ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अपने ब्लॉग पर अच्छी पोस्ट और ट्रैफिक पर ध्यान देना होगा l पूरी लगन, मेहनत, और धैर्य के साथ काम करना होगा ,जिससे आप Blogging से बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।
Search Engine Optimization (SEO)
डिजिटल दुनिया में कई ऐसे करियर विकल्प हैं जहां भरपूर कमाई के अवसर मौजूद हैं. उन्हीं विकल्पों में से एक है, SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन l इसकी अहमियत लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि यह इंटरनेट और डिजिटल दुनिया की जरूरत हैl SEO डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा है, जिसका उपयोग किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए किया जाता हैl कोई भी व्यवसायी अपनी वेबसाइट बनाता है तो उसकी पहली प्राथमिकता होती है की उसे वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंl इसलिए लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए SEO एक्सपर्ट्स की मदद लेते हैंl SEO का उपयोग सिर्फ वेबसाइट ही नहीं बल्कि यूट्यूब चैनल और ब्लॉग के लिए भी किया जाता हैl
इन दिनों बड़ी-छोटी सभी कंपनियां अपने बजट का अच्छा खासा हिस्सा SEO पर खर्च कर रही हैं lइस लिहाज से SEO एक्सपर्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही हैlडिजिटल मार्केटिंग में रुचि रखने वाले युवा एसईओ (SEO) में महारत हासिल कर लाखों रुपये महीने कमा सकते हैंl यह फील्ड तरक्की की राह आसान बनता हैl
भारत में एक SEO एक्जीक्यूटिव का औसत वेतन सालाना 1.2 लाख से 2.5 लाख रुपये के बीच है।
एक SEO प्रोफेशनल का प्रति माह औसत वेतन 15,000 से 20,000 INR के बीच होता है।
जाहिर है, वेतन सीमा कंपनी से कंपनी में भिन्न होती है और यह आपके पदनाम पर भी निर्भर करती है। यदि आप उच्च वेतनमान प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका एसईओ कौशल मजबूत होना चाहिए। आपको Google Search Console, Google Analytics, SEMrush, Ahrefs, Uber suggest, Screaming Frog, Moz, और अन्य जैसे प्रमुख SEO टूल के साथ अच्छा व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि keyword अनुसंधान कैसे करना है? प्रतियोगी विश्लेषण कैसे करना है?लिंक कैसे प्राप्त करना है?तकनीकी एसईओ ऑडिट कैसे करना है?सामग्री का अनुकूलन कैसे करना है? आदि। बेहतर एसईओ कौशल वाले एक एसईओ को एक व्यक्ति की तुलना में एक उच्च पैकेज मिलता है।
यूट्यूब
यूट्यूब एक वीडियो देखने तथा अपना वीडियो अपलोड करने वाला एक website है, जिस पर आप अपने मनपसंद वीडियो को सर्च करके देख सकते हैं. साथ ही साथ आप अपने को रजिस्टर कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है lदुनिया भर में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो YouTube Se Paise कमा रहें हैं। आजकल भारत में इसका बहुत क्रेज़ हैं। और भारत में भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो YouTube पर पार्ट टाइम या फुल टाइम काम कर के घर बैठें लाखों रुपयें कमा रहें हैं। किसी यूटूबर की इनकम उसके यूट्यूब वीडियो Views और यूटूबर के हुनर इसके अलावा उस पर किस तरह के विज्ञापन आ रहे हैं, इस पर निर्भर करता हैं।एक जॉब की भांति यूट्यूब से होने वाली कमाई निश्चित नहीं होती। अर्थात यूट्यूब आपको एक फिक्स सैलरी नहीं देता बल्कि यह आपके चैनल के Analytics यानी कि चैनल पर आने वाले Views के आधार पर पैसा देता है।जिस चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर और Views आते हैं उस चैनल की कमाई ज्यादा होती है। संक्षेप में कहें तो यूट्यूब पर होने वाली कमाई Creator पर निर्भर करती है कि उसके चैनल की ग्रोथ कैसी है। अगर उस पर चैनल को लोगों द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है, उसमें अच्छे Views आ रहे हैं, तो वह उस चैनल से काफी अच्छी कमाई कर सकते है जितना कि एक जॉब में भी नही। YouTube Views के आधार पर पैसा देता है, अतः यूट्यूब पर प्रति 1,000 Views से होने वाली कमाई फिक्स नहीं होती। क्योंकि यह अक्सर CPC की वजह से होता है जितनी CPC High होती है कमाई उतनी ज्यादा होती हैं।
CPC के High होने में Viewers की लोकेशन, एडवरटाइजर्स द्वारा खर्च किया गया पैसा इत्यादि कई फैक्टर शामिल होते हैं।यूट्यूब से कमाई की संभावनाएं अपार हैं, कई लोग आज यूट्यूब से सालाना हजारों लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में कमा रहे हैं पर यह उन पर निर्भर करता है कि वह अपने चैनल पर किस तरीके से कितनी कमाई करते है।आपके पास नॉलेज होना चाहिए , स्किल होनी चाहिए और काम करने की ज़िद होनी चाहिए । अगर आप लगन और सही दिशा में मेहनत करोगे तो हो सकता है की आप जल्द ही सक्सेस हासिल कर सकते हो।
Email Marketing
जैसा की हमे नाम से ही पता चल रहा हैं की Email द्वारा किसी भी Product या Service की Marketing करना या Advertisement करना ही Email Marketing हैं।क्या कभी सोचा है कि आप ई-मेल पढ़कर भी पैसा कमा सकते हैं? दुनियाभर में ऐसी कई वेबसाइट्स हैं, जो ई-मेल और सर्वे करने का पैसा देती हैं, यहां रोजाना काम करने की भी पाबंदी नहीं होताl मतलब जब आपका मन चाहे काम करें और पैसा कमाएंlऐसी ही कुछ वेबसाइट हमने शॉर्टलिस्ट की हैंlइन वेबसाइट्स से महिला या पुरुष कोई भी पैसा कमा सकता हैl
1.मनी मेल डॉट कॉम (www.Moneymail.in)
इस वेबसाइट पर आप दिन में 15 मिनट का समय निकालकर ई-मेल पढ़कर कमाई कर सकते हैं. इसके जरिए 10,000 रुपए तक एक महीने में कमा सकते हैं. एक ईमेल पढ़ने पर आपको 20 पैसे से लेकर 200 रुपए तक दिए जाते हैं. इसके लिए आपको हर रोज अपने अकाउंट पर लॉग इन करना होगा और इनबॉक्स में मेल पढ़ने होंगे.
2.पैसा लाइव डॉट कॉम
(www.Paisalive.com)पैसा लाइव में अकाउंट बनाते ही आपको 99 रुपए मिलेंगे. अपने 10 दोस्तों को इसके बारे में बताकर उनका अकाउंट बनवाने पर भी आपको तुरंत 10 रुपए मिलेंगे. पहले 10 दोस्तों के बाद हर दोस्त पर आपको 2 रुपए मिलेंगे. इनबॉक्स में मेल पढ़ने पर आपको 25 पैसे से 5 रुपए तक मिलेंगे. वेबसाइट 15 दिन में एक बार चेक से पेमेंट करती है.
3.मैट्रिक्स मेल डॉट कॉम (www.matrixmails.com)
ई-मेल के जरिए पैसा कमाने के लिए ये वेबसाइट एक बेहतर विकल्प है. साल 2002 से यह वेबसाइट काम कर रही है. इस वेबसाइट के माध्यम से आप ईमेल पढ़ते हुए, ऑफर्स के माध्यम से, साइट विजिट करें और अन्य लोगों को इसकी जानकारी देकर पैसे कमा सकते हैं. आप 25 से 50 डॉलर तक यानी तकरीबन 3000 रुपए एक घंटे में कमाए जा सकते हैं.
4.कैश फॉर ऑफर डॉट कॉम (www.Cash4offers.com)
इस वेबसाइट के माध्यम से भी आप पैसा कमा सकते हैं. जब आप वेबसाइट के गोल्ड मेंबर बन जाते हैं, तो 72 घंटे से भी कम समय में आपको पेमेंट कर दी जाती है. आप ईमेल पढ़कर, सर्वे के द्वारा, कैश ऑफर्स के माध्यम से, ऑनलाइन गेम्स खेलकर और दोस्तों का अकाउंट बनवाकर पैसा कमा सकते हैं. वेबसाइट पर साइन इन करते ही आपको करीब 5 डॉलर यानी 350 से 400 रुपए तक मिलते हैं.
इस तरीके से आप ईमेल मार्केटिंग के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा सकते होl
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing, marketing का एक ऐसा तरीका है, जिसमे कोई व्यक्ति अपने किसी सोर्स के द्वारा, किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करता है या recommend करता है। इसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को कुछ कमीशन देती है। अलग-अलग प्रोडक्ट्स के हिसाब से अलग-अलग कमीशन होती है।जो कंपनी अपने products प्रमोट करना चाहती है, वह अपना Affiliate Program offer करती है। अब कोई उस program को join करता है, तो कंपनी या organization उसे उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए Affiliate लिंक देती है। उसके द्वारा दिए गए एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो कंपनी एफिलिएट प्रमोटर को कुछ कमीशन देती है।
अगर आप एक Beginner है और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप EarnKaro ऐप को डाउनलोड करके एफिलिएट मार्केटिंग करना शुरू कर सकते हैं। इस ऐप में आपको बहुत सारे Brands जैसे Flipkart, Myntra, Snapdeal आदि के प्रोडक्ट मिल जाएंगे आप इन प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।अफिलिएट मार्केटिंग में अगर आपको एक्सपीरियंस है तो आप कम से कम १०० डॉलर प्रतिदिन से लेकर १०००० डॉलर प्रतिदिन तक कमा सकते हैं | यह सिर्फ प्रोडक्ट की सेल पर निर्भर करता है आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेच सकते हैं उतना ज्यादा कमीशन आपको मिलेगा |
पर यह इतना आसान भी नहीं है | अगर आप नए हैं तो अफिलिएट मार्केटिंग से १ डॉलर प्रतिदिन कमाना भी मुश्किल है | इसलिए सबसे पहले इसे सीखें और फिर शुरुआत करें तो जल्दी सफलता प्राप्त कर सकते हो।
ऐप मार्केटिंग Apps Marketing
आज के समय में जितनी भी पॉपुलर कम्पनीज है। उन सभी की एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। क्योंकि आज के समय में सबसे ज्यादा यूजर्स अपनी पसंदीदा कम्पनी की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बेहद पसंद करते है। उन्हें वेबसाइट को गूगल पर सर्च करना काफी इरिटेटिंग लगता है।ज्यादातर स्मार्ट-फोन यूज़र शॉपिंग, मनी ट्रासंफर, ऑनलाइन बुकिंग, न्यूज़ चेंनल, सोशल मीडिया इत्यादि के लि ऍप्लिकेशन का इस्तेमाल करना पसंद करते है।अगर आप एप्लीकेशन बनाने में माहिर हो तो एप्लीकेशन बना-बना कर बड़ी कंपनी को बेच सकते हो और उस एप्लीकेशन के जरिए खूब सारा पैसा कमा सकते हो।Google Play Store पर आपको लाखों apps मिल जाती है, पर सारे apps को गूगल ने नहीं बनाया होता है। App developer apps बनाकर उन्हें play store पर उपलब्ध कराते हैं, जिससे उन्हें कई तरीकों से पैसे मिलते हैं।
योग्यता Qualification
वैसे तो Digital Marketing के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कोई योग्यता मान्य है। लेकिन फिर भी अगर आप इस क्षेत्र में एक अच्छे करियर की तलाश में है तो आपको कम से कम बारहवीं या ग्रेजुएशन होना जरूरी है। इसके आलावा आपको मार्किट ज्ञान भी अच्छा होना चाहिए।
डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है लेकिन आप लगातार मेहनत करके ,पूरी लगन और धैर्य के साथ काम करना होगा ,जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो l डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में कमाई की कोई सीमा नहीं हैं।डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में कई सैक्टर्स जैसे कि बैंकिंग, टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, आईटी, मीडिया, कंसल्टेंसी, मार्केट रिसर्च, पीएसयू, पीआर एडं एडवरटाइजिंग, मल्टी नेशनल कंपनियों आदि में अच्छी जॉब हासिल की जा सकती है और सैलेरी पैकेज भी अच्छा मिलता है। शुरुआती सैलरी 2 लाख से 4 लाख रु. के बीच होती है, लेकिन अनुभव बढ़ने के साथ-साथ इसमें अच्छा पैकेज मिलने की संभावना भी बढ़ती जाती है। डिजिटल मार्केटिंग में विशेषज्ञता हासिल करने पर 2.5 लाख की मासिक सैलरी का पैकेज भी हासिल किया जा सकता है।
उम्मीद है दोस्तों! आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। आपका कमेंट हमारे लिए काफी उपयोगी साबित होता है।