डिजिटल मार्केटिंग में कैसे बनायें करियर, जानें कहां मिलेगी जॉब, कितनी सैलरी?
डिजिटल मार्केटिंग- इंटरनेट के जरिए किया गया व्यापार को ही डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं। इसे हम ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते हैं।आसान भाषा में कहें तो डिजिटल मतलब इंटरनेट और मार्केटिंग का मतलब विज्ञापन।आज के समय में हर एक कंपनी अपने प्रोडक्ट व सर्विस की मार्केटिंग इंटरनेट के जरिए करती है तो हम उसे डिजिटल मार्केटिंग या ऑनलाइन मार्केटिंग बोल सकते हैं। यह सभी एक ही चीज है और इनका जरिया सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है ।दोस्तों हमने अपने पहले के ब्लॉक में डिजिटल मार्केटिंग की अच्छी जानकारी आपको दी है तो आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में तो पता ही होगा ।
आज हम आपको बताएंगे कि डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आप अपना कैरियर कैसे बना सकते हो?इस पोस्ट में हम आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स ,बेस्ट इंस्टीट्यूट , डिजिटल मार्केटिंग के स्कोर की जानकारी देंगे।
दोस्तों क्या आपने सोचा है कि हर एक व्यक्ति आजकल सिर्फ डिजिटल शब्द का उपयोग करना अधिक पसंद क्यों करता है। वह चाहता है कि बिना हिले डुले कोई उसका आर्डर फॉलो करे यानी एक क्लिक में उसका काम खत्म हो जाए, । आज के समय में आधे से अधिक व्यक्ति डिजिटल की दुनिया पर ही निर्भर है।लोगों के आराम को देखते हुए डिजिटल की दुनिया आज तेजी से बढ़ती जा रही है और जिस क्षेत्र में लोगों की संख्या अधिक है। वहां उस चीज को व्यवस्थित करने वाले लोगों की डिमांड भी तो अधिक होगी।डिजिटल मार्केटिंग को ऑर्गेनाइज करना और 24 ×7 घंटे सर्विस प्रोवाइड करना तो आप अंदाजा लगा सकते हो कि कितने सारे लोग इससे जुड़े हुए हैं, तब जाकर कोई काम प्लानिंग के अकॉर्डिंग समय पर पूरा होता है।डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत बड़ा स्कोप है जहां आप अपने टैलेंट से अपना कैरियर बना सकते हैं। यह एक उभरता हुआ मार्केट है जहां पर आप सिर्फ अपने विचारों से अपना ग्रोथ कर सकते हो।
Career in Digital Marketing आज का समय डिजिटल का है जिसके कारण डिजिटल मार्केटिंग के लिए डिमांड दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। करोना समय में इसकी शुरुआत हुई थी और आज लगभग दो- ढाई साल में लोगों को डिजिटल की दुनिया की आदत सी पड़ गई है। डिजिटल मार्केटिंग ने लोगों के काम करने के तरीकों को आसान बना दिया,तो वहीं लोगों ने दिल से डिजिटल की दुनिया को अपना लिया तभी आज डिजिटल और हमारी दुनिया एक दूसरे के ऊपर निर्भर करती है।
दोस्तो पहले के ब्लॉक में हमने आपको सोर्स आफ डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी थी तो उन्हीं सोर्स के अंदर ही तो हमारा करियर छुपा हुआ है।आज हम source के बारे में फिर से चर्चा करेंगे की कैसे हम अपना Career digital marketing मे बना सकते है।
Table of Contents
Source of Digital Marketing
- Social media marketing
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेषन (SEO)
- E-mail marketing
- YouTube
- Aap marketing
- Affiliate marketing
- Pay per click marketing
इन सभी source के जरिए आप डिजिटल मार्केटिंग में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और अपना कैरियर बना सकते है।
एसईओ – Search Engine Optimisation
एसईओ की फुल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimisation) है।
SEO डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा है, जिसका उपयोग किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए किया जाता है. कोई भी व्यवसायी अपनी वेबसाइट बनाता है तो उसकी पहली प्राथमिकता होती है की उसे वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा लोग देखें. लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए SEO एक्सपर्ट्स की मदद लेते हैं. बता दें, SEO का उपयोग सिर्फ वेबसाइट ही नहीं बल्कि यूट्यूब चैनल और ब्लॉग के लिए भी किया जाता है.वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सर्च इंजन बहुत महत्वपूर्ण है। एसईओ स्टॉफ के सामने एक ही चुनौती होती है कि उनकी वेबसाइट सर्च इंजन की सर्चेज में पहले पेज पर रहे। जितना वो इस उद्देश्य में कामयाब होंगे, उतना ही उनका प्रोडक्ट बिकेगा।इन दिनों बड़ी-छोटी सभी कंपनियां अपने बजट का अच्छा खासा हिस्सा SEO पर खर्च कर रही हैं. इस लिहाज से SEO एक्सपर्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है.देश के सभी प्रमुख शहरों में एसईओ ट्रेनिंग के लिए सेंटर्स खुले हुए हैं। इन सेंटर्स में 3 से 6 महीने की अवधि वाले सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाते हैं। कोई भी 12वीं पास या अधिक पढ़ा-लिखा युवा इस फील्ड में काम कर सकता है। ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए भी एसईओ की बेसिक जानकारी हासिल कर सकते हैं !डिजिटल मार्केटिंग में रुचि रखने वाले युवा एसईओ (SEO) में महारत हासिल कर लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं. यह फील्ड तरक्की की राह को आसान बनता हैं।
Career in E-mail Marketing
जब हम किसी भी उत्पाद या सेवा को बेचने या प्रचार करने के लिए लोगो को ईमेल भेजते हैं , तो उसे ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है, ई-मेल यानि के इलेक्ट्रॉनिक मेल जैसे हम डाक सेवा के माध्यम से पोस्टकार्ड द्वारा चिट्ठी भेजते थे हम यहाँ ऑनलाइन यानी इलेक्ट्रॉनिक रूप से पत्र भेजते है . ई-मेल के माध्यम से भी मार्केटिंग की जाती है। ई-मेल मैनेजर के तौर पर आप विभिन्न कंपनी में आप अपना करियर बना सकते हैं। इसी कारण दिन प्रतिदिन कंपनी में ईमेल मैनेजर की मांग बढ़ती जा रही हैं।ईमेल मार्केटिंग कोर्स एक सर्टिफिकेशन/डिप्लोमा लेवल का कोर्स है। इस कोर्स में हम यह पढ़ते हैं कि ईमेल कैसे व्यापार/कंपनियों/बाजार की बिक्री बढ़ाने में उनकी मदद करते हैं। इस कोर्स में छात्रों को प्रमोशन के साथ-साथ यह भी सिखाया जाता हैं कि ईमेल मार्केटिंग के लिए रणनीति कैसे बनाई जाए जो कंपनी और उपभोक्ताओं के बीच विश्वास पैदा करे। ईमेल मार्केटिंग कोर्स पूरा करने के बाद आप मार्केटिंग एजेंसियों, सरकारी और निजी संगठनों, आईटी सेक्टर, कॉलेजों और डिजिटल मार्केटिंग के विश्वविद्यालयों, विज्ञापन एजेंसियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं और आप अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते है।
Career in Social Media
आज जितनी तेजी से सोशल मीडिया ने हमारी जिंदगी में दस्तक दी है इसी कारण तेजी से इस फिल्ड में पेशेवरों की मांग भी बढ़ी रही हैं।आज के समय में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया से जुड़े हैं, जो एक दूसरे के पोस्ट और प्रोफाइल को देखते रहते हैं। इसलिए अगर आपको सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी है, तो आप इसका इस्तेमाल करियर बनाने में कर सकते हैं।सोशल मीडिया का इस्तेमाल आप अपनी स्पेशलिटी दिखाने के लिए जैसे- यदि आप में कोई स्किल या टैलेंट है, तो अपनी इस प्रतिभा का यहां पर प्रदर्शन कर सकते हैं। आप यहां पर अपनी योग्यता, स्किल्स और टैलेंट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने का मौका मिलता हैं।अगर आप सोशल मीडिया एक्पर्टाइज से जुड़ा हुआ कोई कोर्स करते है तो आपके लिए इस क्षेत्र में जॉब के ढेर सारे ऑप्शन उपलब्ध है। कई डिजिटल मार्केटिंग कंपनियां इस क्षेत्र के विशेषज्ञों को हायर करती है। इसके अलावा सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियां जैसे गूगल, फेसबुक, लिंक्डइन और ट्विटर जैसी कंपनियों में भी आपको जॉब मिल सकता है। इसके अलावा आप विभिन्न मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों और आई कंपनियों में भी आपके लिए कई अवसर उपलब्ध है।अगर आप सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर काम शुरू करते हो तो शुरुआत सैलरी आपको 30000 से ₹50000 तक मिल सकती है।
Aap Marketing
एप्स का फुल फॉर्म एप्लीकेशन होता है जो कि हमारे लैपटॉप, कंप्यूटर, टैबलेट, स्मार्टफोन कैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए यूज किया जाता है।आजकल ऐसे भी लोग हैं जिनको एप्स के यूज किए बिना ना उनकी सुबह होती है,ना ही रात यानी मोबाइल एप्लीकेशन हमारे लिए इतना ज्यादा इंपॉर्टेंट हो गया है।दोस्तों, इंटरनेट पर अलग-अलग ऐप्स बनाकर लोगों तक पहुंचाने और उस पर अपने उत्पाद का प्रचार करने को ऐप्स मार्केटिंग कहते हैं । यह डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही उत्तम रस्ता है। आजकल बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर रहे हैं । बड़ी-बड़ी कंपनी अपने एप्स बनाती हैं और एप्स को लोगों तक पहुंचाती है ।छोटी -बड़ी हर कंपनियों में आप एप्स डिजाइन करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो ।अब अगर आप made in india applications के नाम जानते है, तो हम आपको ऐसे popular applications के बारे में बता सकते हैं। जैसे Make My Trip ,Goibbio ,Gana, Book My Show , Paytm, Mobikwik ,TeenPatti ,Flipkart ,Hike, Quikr ,Olx and Justdial india के इतने सारे apps जान लेने के बाद आपको ये पता हो जाना चाहिए कि apps world में कितने जल्दी पैर पसार रहा है। और इसका future भी बहुत bright है। ऐसे में app media में काम करना फायदे का सौदा ही है।
Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग को सरल भाषा में समझें तो यह एक ऐसा काम है जिसमें हम किसी व्यक्ति या कंपनी के साथ मिलकर उस के प्रोडक्ट का प्रचार करने व बेचने का काम करते हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग मुख्य रूप से ऑनलाइन की जाती है इसी कारण से एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट का प्रचार और बेचना भी ऑनलाइन ही किया जाता है।अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते है तो आपको उस पर कमीशन मिलता है और वही कमीशन ही आपकी असली कमाई होती है।जैसे किसी salesman को किसी product को बेचने के लिए कंपनी की तरफ से incentive यानी Commission दिया जाता है उसी प्रकार affiliate marketing से किसी product को बेचने पर Commission मिलता है। इसलिए अगर आप मे किसी product को बेचने का हुनर है तो यह आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा plateform है.
Pay Per Click
आज के time में जब सब online हो रहा है तो हमारा business online grow को नहीं हो सकता। business को online grow करने के लिए हमको कुछ काम करने होंगे और फिर हमारा business भी ओरो की तरह grow करेगा और हमारे पास भी customers की लाइन लग जायगी। बस हमको इसके लिए PPC का use करना होगा। Online ads चलाने का जो तरीका होता है उसको हम PPC कहते है .दोस्तो अगर आपके पास हुनर है कि आप एक अच्छा स्क्रिप्ट लिख सकते हैं और एक अच्छा विज्ञापन बना सकते हो तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर को आगे बढ़ा सकते हो।आजकल हर एक कंपनी विज्ञापन पर अनाप-शनाप खर्चा कर रही है।
डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक ऐसी फ़ील्ड है, जहाँ सिर्फ़ कोर्स करने से या उद्योग के रुझानों को समझने से आप विशेषज्ञ बन सकते हैं। आप इस फ़ील्ड के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा खुद काम करके और नौकरी के अनुभव से ही सीख सकते हैं। इसलिए इस कोर्स की सफ़लता डिजिटल पेशेवरों की योग्यता पर निर्भर करती है और इस पर निर्भर करती है कि वे अपने ज्ञान और डिजिटल कौशल को दूसरों के साथ कैसे शेयर करते हैं।
उम्मीद करता हूँ दोस्तो यह Post आपके लिए helpful रही होगी। अगर आपको हमारी यह Post पसंद आये और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे Comment में जरूर बतायें.