कैसे होता है डिजिटल मार्केटिंग मे जॉब?
दोस्तों आज के समय में अगर सबसे ज्यादा चर्चित विषय कोई है, तो वह है डिजिटल मार्केटिंगl आज के समय में लोगों के लिए सबसे ज्यादा Job vacancies Digital marketing से ही निकल कर आ रही हैं,क्योंकि इंटरनेट की बढ़ती तेजी से आज हर व्यक्ति अपने व्यापार को ऑनलाइन करना चाहता हैl इंटरनेट पर ऐसी अनेक वेबसाइट है जहां से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है l मौजूदा वक्त में जब यह देश संचार क्रांति के युग से गुज़र रहा है तब लोग रोज़ नए-नए ऐसे तरीके खोज रहे है जिससे वह अपनी ज़िन्दगी को और बेहतर बना सके l
Table of Contents
Digital Marketing क्या है?
जब किसी प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग ऑनलाइन माध्यमों या सोशल मीडिया के थ्रू की जाती है तो उसे digital marketing कहते हैं। यह एक ऐसा मार्किट है जहाँ कस्टमर और सेलर के बीच फेस टू फेस इंटरक़्क्शन नहीं होता है। दोनों ही अपने comfort zone से अपनी – अपनी आवश्यकताएँ पूरी कर रहे होते हैं।डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ),YouTube आदि को इस्तेमाल कर marketing की जाती है। Digital Marketing के अंदर product and services की मार्केटिंग करने के लिए मोबाइल फोन्स, डिस्प्ले एडवरटाइजिंग, रेडियो एडवरटाइजिंग ई-मेल मार्केटिंग जैसी कई digital technologies का use किया जाता है।
Digital Marketing में Scope
Digital Marketing तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है। हम सभी अक्सर Facebook, YouTube या Google ad के माध्यम से किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन देखते हैं। और कभी उससे प्रभावित होकर उस वेबसाइट पर प्रोडक्ट की जानकारी लेने लगते हैं।यह सभी कार्य हम सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग के जरिए कर सकते हैं lइस क्षेत्र में ग्रोथ के लिए आपको लगातार खुद को अपडेट करते रहना होता है। नयी टेक्नोलॉजी, नए ट्रेंड और अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अलग -अलग माध्यम एक्सप्लोर करने होते हैं l
कुछ ही समय में डिजिटल मार्केटिंग ,मार्केटिंग की दुनिया में एक अलग ही क्रांति लेकर आया है।इसका एक अच्छा कारण सस्ती दरों पर इंटरनेट की सुविधा का उपलब्ध होना है।आज हम कपड़े, किताबें, भोजन, फर्नीचर से लेकर अपनी जरूरत का हर सामान डिजिटल मार्केट से आसानी से खरीद कर लेते हैं। इस digital marketing से न सिर्फ कस्टमर बल्कि sellers को भी काफी लाभ होते हैं l
- दोनों के समय की बचत होती है।
- आने – जाने वाले खर्च मे बचत l
- अपने पसन्द और अपने बजट अनुसार परचेजिंग कर सकते हैं।
- ग्राहकों की पसंद जानना,अपने प्रोडक्ट के लिए बेहतर ग्राहक चुनना आसान हो गया है।
- प्रोडक्ट के प्रमोशन की कास्ट कम हो जाती हैl
- Stocks को अपने घर में भी रख सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग दो तरह से की जाती है एक तो प्रोडक्ट की डिजिटल मार्केटिंग, दूसरी सर्विस की डिजिटल मार्केटिंग इन दोनों की डिजिटल मार्केटिंग एक दूसरे से थोड़ी अलग होती है बाकी करने का process एक ही होता हैl
Digital Marketing में Job Options
Digital marketing की job करना बहुत ही easy है लेकिन इसके पहले आपको Digital marketing आना चाहिए अगर आपको Digital marketing आता है तब आप अपने नजदीकी इलाके में Google पर जाकर Digital marketing jobs near me लिख कर search कर सकते हैंl
वहां पर आपको कई सारी डिजिटल मार्केटिंग की vacancies दिखाई देंगी जहां पर आप job apply कर के डिजिटल मार्केटर जॉब कर सकते हैं lलेकिन अगर आपको Digital marketing नहीं आता है तो आपको Digital marketing सीखना होगा lआप चाहो तो डिजिटल मार्केटिंग कोर्स भी कर सकते हो उसमें यह सिखाया जाता है कि किस प्रकार आप डिजिटल वर्ल्ड में काम कर सकते हैं । यह कोर्स 3 महीने , 6 महीने या फिर 1 साल तक का होता है ।
Digital Marketing में जॉब फील्ड
डिजिटल मार्केटिंग का दायरा बहुत बड़ा है. यहां आप इन पदों पर नौकरी पा सकते हैं, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, वेब डिजाइनर, ऐप डेवलपर, कंटेट राइटर, सर्च इंजिन मार्केटर, इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर, एसईओ एग्जीक्यूटिव, कनवर्जन रेट ऑप्टिमाइजर आदिl
आप अपने पसंद और नापसंद को देखते हुए डिजिटल की किसी भी फील्ड को चुनकर आप मजबूत करियर पाने के साथ-साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं l
वेब डिजानर – Web Designer
वेब डिजाइनर का काम वेबसाइट के लुक को बेहतरीन बनाना है lइसके अन्तर्गत आप टेंपलेट डिजाइनिंग, लोगो डिजाइनिंग, 3डी और 2डी एनिमेशन के साथ पोर्टफोलियो डिजाइनिंग, फ्लैशन, बैनर डिजाइनिंग व ग्राफिक डिजाइनिंग सहित वेबसाइट मेंटनेंस, और जावा स्क्रिप्ट जैसी कई स्किल्स का उपयोग कर सकते हैं।इंटरनेट ने आज लोगों की जिंदगी में अहम जगह बना ली है. आज हर छोटी-बड़ी जानकारी हासिल करने के लिए इंटरनेट का ही सहारा लिया जाता है. आज हर सेक्टर के लिए तमाम तरह की वेबसाइट्स उपलब्ध हैं. ऐसे में कंज्यूमर को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां काफी अट्रैक्टिव वेबसाइट्स बनाती हैं. इन वेबसाइट्स को बनाने के लिए वेब डिजाइनर की जरूरत होती है. यही वजह है कि आज के डिजिटल युग में वेब डिजानिंग की डिमांड भी काफी बढ़ गई है और इसीलिए इस फील्ड में करियर का भी काफी स्कोप है.वेब डिज़ाइनर का मुख्य काम वेबसाइट की रुपरेखा तैयार करना होता है जो हर नए वेबसाइट मालिक की पहली पसंद Developers होते है,क्योकि, वेबसाइट का
अधिकतर काम इन्ही पर निर्भर होता है इसलिए Developers hire करने की संभावनाए अधिक होते हैl अगर एक फ्रेशर वेब डिज़ाइनर की बात करे तो उसे 12,000 से 25,000 के आसपास मंथली सैलरी मिल सकता है और यह आपके स्किल निर्भर करता है lइस तरह से आप web developers बन कर अपने सपनों को नई पहचान दे सकते हो।
कंटेंट मार्केटिंग – Content Marketing
मैनेजर-वर्तमान में कंटेंट मार्केटिंग तेजी से बढ़ता करियर है। डिजिटल मीडिया के विश्व स्तर पर बढ़ने के कारण इसका उपयोग अक्सर विज्ञापन और मार्केटिंग में किया जाता हैl विभिन्न प्रकार के मार्केटिंग हैं जिनका उपयोग कंपनियां करती हैं। अधिकांश डिजिटल संचार कंटेंट मार्केटिंग पर निर्भर करती है। कंटेंट मार्केटिंग काफी लोकप्रिय है।कंटेंट मार्केटिंग का मकसद ग्राहकों को उपयोगी, सूचनात्मक, दिलचस्प, मनोरंजक और आकर्षक कंटेंट प्रदान करके उन्हें अपनी कंपनी, ब्रांड के प्रति आकर्षित करना है।
कंटेंट मार्केटिंग में करियर कैसे शुरू करे
कंटेंट मार्केटिंग में करियर एक ऐसा करियर है जिसमें बहुत अधिक शोध और रचनात्मकता की आवश्यकता होती है। कंटेंट को शुरू से अंत तक ग्राहकों को आकर्षित करने की आवश्यकता होती है, जिससे ग्राहक आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हैजिनकी उन्हें तलाश होती है।। ऐसे आप कंटेंट मार्केटिंग में अपना करियर शुरू कर सकते हो कैसे करे–
अपने खुद के ब्लॉग शुरू करना: बहुत सारी साइटें हैं जो आपको ब्लॉग बनाने में मदद करती हैं। यह आपकी ब्रांड वैल्यू को ऊंचा रखेगा और आपके लेखन कौशल को तेज करेगा।
इंटर्नशिप: कंटेंट राइटिंग इंटर्नशिप के लिए आवेदन करें। यह आपको पेशेवरों के साथ काम करने का अनुभव हासिल करने में भी मदद करेगा।
फ्रीलांसिंग: अगर आप शॉर्ट टर्म जॉब की तलाश में हैं, तो आप Fiverr और Upwork पर फ्रीलांस जॉब में काम कर सकते हैं।
भारत में एक कंटेंट मार्केटर का औसत वेतन प्रति वर्ष 5.45 लाख रू/सालाना है। वेतन सीमा व्यक्ति के अनुभव और बैकग्राउंड के अनुसार भिन्न सकता हैl
Social Media Manager
Social Media के बढ़ते हुए ट्रेंड की वजह से ज्यादातर क्षेत्रों में सोशल मीडिया मैनेजर की मांग लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोशल मीडिया का क्षेत्र एक अच्छे करियर के रूप में तेजी से उभर रहा है। अगर आपको इंटरनेट में रूचि है,आपको सोशल मीडिया की अच्छी समझ है। तो तह करियर आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।आपको सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर मार्केटिंग कम्पनी , एडवरटाइजिंग कम्पनी , डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी , मीडिया हाउस , स्टार्टअप , एजुकेशन क्षेत्र आईटी कंपनी इत्यादि में आसानी से जॉब मिल सकती है।
इन दिनों ज्यादातर एजेंसीज ने इन हाउस टीम बना रखी है, जो उनके सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करती हैं। इसमें ग्रो करना आप पर निर्भर करता है। समय और अनुभव के साथ आप किसी डिजिटल एजेंसी के हेड, एंटरप्रेन्योर, कंसल्टेंट, कम्युनिटी मैनेजर आदि बन सकते हैं।
इसके अलावा वर्तमान समय में राजनीतिक क्षेत्रों में भी अच्छे सोशल मीडिया मैनेजरों काफी डिमांड है। क्योंकि राजनीतक दल सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी प्रचार प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया मैनेजरों की सहायता लेते है।अगर आपने ग्रेजशन स्तर का कोई कोर्स किया हुआ है, आपको इस क्षेत्र कि अच्छी समझ है, तो आपको कोई भी कंपनी सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर शुरुआत मे दो से ढाई लाख रुपये सालाना तक दे सकती है, लेकिन चार से पाँच वर्ष के अनुभव के बाद आपकी इनकम चार से पाँच लाख रुपये सालाना तक पहुँच सकती है
Search Engine Optimization (SEO)
SEO डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा है, जिसका उपयोग किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए किया जाता है. कोई भी व्यवसायी अपनी वेबसाइट बनाता है तो उसकी पहली प्राथमिकता होती है की उसे वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा लोग देखें. लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए SEO एक्सपर्ट्स की मदद लेते हैं. बता दें, SEO का उपयोग सिर्फ वेबसाइट ही नहीं बल्कि यूट्यूब चैनल और ब्लॉग के लिए भी किया जाता है.वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सर्च इंजन बहुत महत्वपूर्ण है। एसईओ स्टॉफ के सामने एक ही चुनौती होती है कि उनकी वेबसाइट सर्च इंजन की सर्चेज में पहले पेज पर रहे। जितना वो इस उद्देश्य में कामयाब होंगे, उतना ही उनका प्रोडक्ट बिकेगा।इन दिनों बड़ी-छोटी सभी कंपनियां अपने बजट का अच्छा खासा हिस्सा SEO पर खर्च कर रही हैं. इस लिहाज से SEO एक्सपर्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है.देश के सभी प्रमुख शहरों में एसईओ ट्रेनिंग के लिए सेंटर्स खुले हुए हैं। इन सेंटर्स में 3 से 6 महीने की अवधि वाले सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाते हैं। कोई भी 12वीं पास या अधिक पढ़ा-लिखा युवा इस फील्ड में काम कर सकता है। ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए भी एसईओ की बेसिक जानकारी हासिल कर सकते हैं !डिजिटल मार्केटिंग में रुचि रखने वाले युवा एसईओ (SEO) में महारत हासिल कर लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं. यह फील्ड तरक्की की राह को आसान बनता हैं।
इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर
एक इनबाउंड मैनेजर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक योजना विकसित कर सकता है। इनबाउंड मार्केटिंग तकनीकों में से एक कंटेंट एडवरटाइजिंग है. जबकि इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर कंटेंट विज्ञापन का उपयोग करने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सबसे कुशल तरीके पर विचार करता है, इनबॉउन्ड मार्केटिंग अक्सर आपके सवालों के जवाब देने और समस्याओ को हल करने के लिये हैlअगर आपको इस बारे में अच्छा ज्ञान है तो आप इस क्षेत्र में भी जॉब करके भी कई पैसे कमा सकते हैंl
Apps Marketing में Job
आज के समय में छोटी से लेकर बड़ी लगभग हर तरह की कंपनियों का एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। क्योंकि आज के समय में यूजर्स अपनी पसंदीदा कम्पनी की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है। उन्हें वेबसाइट को गूगल पर सर्च करना काफी इरिटेटिंग लगता है। ज्यादातर स्मार्ट फोन यूज़र शॉपिंग, मनी ट्रासंफर, ऑनलाइन बुकिंग, न्यूज़ चेंनल, सोशल मीडिया इत्यादि के लिए ऍप्लिकेशन का इस्तेमाल करना पसंद करते है।
अगर आपने भी एप्लीकेशन बनाने का हुनर है तो आप एप्लीकेशन बनाकर बड़ी कंपनियों को बेच सकते हो और इस field में अपना अच्छा खासा करियर बना सकते हो।
खुद का डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस
अगर आप कहीं और जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद की डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी शुरू कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में कम से पांच से छह वर्ष का अनुभव प्राप्त करना होगा। क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी शुरू करने के लिए आपको इंटरनेट, मार्किट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, क्लाइंट मैनेजमेंट, वेबसाइट डवलपमेंट एंड मार्केटिंग इत्यादि डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ीं सभी चीजों के बारे जानना होगा। ये अनुभव आप किसी भी डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी में करके भी ले सकते है और अपना खुदका डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो।
डिजिटल मार्केटिंग मे job करने की योग्यता
- कम से कम 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
- ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी Digital marketing job कर सकते हैं।
- किसी भी समय और किसी भी आयु के लोग इस job को कर सकते हैं।
- इस job के अंतर्गत Product और Services को बेचा जाता है।
- Digital marketing मे job करने के लिए थोड़ी बहुत अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
निष्कर्ष
अंत में दोस्तों में एक ही बात कहना चाहूंगी कि,
किसी भी क्षेत्र या उद्योग में एक विशेषज्ञ बनना वास्तव में एक यात्रा ही है जो जुनून, मेहनत और लग्न के साथ शुरू होती है। यह शायद सबसे महत्वपूर्ण गुण है। यहां आपको समर्पित और अनुशासित रहने के साथ साथ उस उत्साह की आवश्यकता है जो आपके सिल्स में महारत हासिल करने के लिए बहुत आवश्यक है। और आप इस महारत के जरिये में अपना शानदार करियर बना सकते होl
अब तो आप समझ गये होंगे की कि कैसे आप Digital Marketing के अंदर अपना करियर बना सकते हो?और Digital Marketing के किस-किस fields में आप जॉब हासिल कर सकते हो?