डिजिटल मार्केटिंग के लाभ क्या है?
Table of Contents
डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
दोस्तों आपने हमारी पहले के आर्टिकल्स में डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जरूर पढ़ा होगा।
आज फिर से हम छोटे रूप में Digital Marketing की चर्चा करते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आप विश्व स्तर तक अपने व्यवसाय की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं। जी हां, दोस्तों अब समय आ गया है कि हम अपनी सीमाओं से बाहर जाकर कुछ करें अपने लिए और अपने देश के लिए।हमारे लिए डिजिटल मार्केटिंग को पूरी तरीके से अपनाना एक चुनौती भरा रास्ता तो जरूर है पर साथ ही साथ इससे हमारे सुनहरे भविष्य का निर्माण हो रहा है।दोस्तों आपने सुना ही होगा कि एक अच्छा गुरु अंधेरे में भी अपने शिष्य की नैया पार लगा देता है,अपने अमृत रूपी ज्ञान से।
ठीक उसी गुरु का कर्तव्य आज हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी निभा रही है जिन्होंने देश के हर उम्र,जाति,वर्ग के लोगों को डिजिटल मार्केटिंग के जरिए व्यापार करने का तरीका बताया है।जब हम सब करोना कि कठिन दौर से गुजर रहे थे जहां लोगों के मन में परिवार चलाने की चिंता खाए जा रही थी। तब प्रधानमंत्री ने लोगों को डिजिटल मार्केटिंग की सलाह दी।सभी लोग देश के नवनिर्माण में जुट गए और देश के साथ साथ हर एक इंसान का विकास हुआ।किसी की देश की नींव तब मजबूत होती है जब वहां का रहने वाला नागरिक का व्यवसाय और उसकी आय अच्छी हो। उसी तरह अगर व्यक्ति की इनकम अच्छी होगी तो देश की earning अपने आप अच्छी होगी।यानी देश की तरक्की वहां की जनता पर निर्भर है।डिजिटल मार्केटिंग का जरिया यानी मोबाइल भले ही अपने साइज में छोटा हो पर इसके कारनामे में बहुत बड़े-बड़े हैं।डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद लोग को अपने प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते हैं जो की ट्रेडिशनल मार्केटिंग में करना काफी कठिन है।
डिजिटल मार्केटिंग पारंपरिक तरीके से अलग कैसे?
दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि यह पारंपरिक तरीका क्या है?
हमने-आपने आज तक अपने दादा- परदादा को वही खाते में हाथ की अंगुलियों पर हिसाब किताब रखते देखा होगा।अपने व्यापार का प्रचार करने के लिए अखबारों में इसतिहार देना,टीवी में विज्ञापन चलाना या पंपलेट बांटना यह सभी तरिका पारम्परिक मार्केटिंग के अन्दर आते है।
जिसकी लागत बहुत ज्यादा आती है जो कि छोटे व्यापारियों के लिए करना संभव सा है।अब अचानक से डिजिटल मार्केटिंग ने हमारे पारंपरिक तरीके की जगह ले ली। यह थोड़ा अटपटा सा तो जरूर है पर इसकी दुनिया बहुत ही इंटरेस्टिंग भी है।कम लागत में,कम समय में, चुटकियो में हिसाब रखना और एक व्यापारी को अपनी पहचान दिलाना ही तो डिजिटल मार्केटिंग की विशेषता है।डिजिटल मार्केटिंग , पारंपरिक मार्केटिंग की तुलना में अधिक प्रभावी है। शायद अब आपको डिजिटल मार्केटिंग की गहराई समझ में आ गई होगी।
डिजिटल मार्केटिंग आम लोगों के लिए कैसे बना एक बेहतरीन प्लेटफार्म?
एक आम मटकी वाला या दिए बेचने वाला जब वह थैले में बेचने के लिए निकलता था तो तब हम उससे मोलभाव करवाया करते है।वही मटकी वाला जब अपनी ऑनलाइन सर्विस हमें देता है तो हम बिना मोलभाव करवाए खुशी -2 खरीद लेते हैं।मटकी वाला या पापड़ बेचने वाली लोग वही पुराने है ,बस उन्होंने अपनी कमाई का जरिया में थोड़ा सा बदलाव लाया है।और यह बदलाव ऑनलाइन सर्विस के जरिए हमारे जिंदगी में आई है।पहले से कमाई भी बढ़ गई और फिजिकल मेहनत भी थोड़ी कम हो गई।
डिजिटल मार्केटिंग के लाभ
दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग के लाभ की बात की जाए तो बहुत सारे हैं। डिजिटल मार्केटिंग को संचालन करने के लिए बहुत सारे लोगों के efforts लगते हैं और कई सारे लोग को घर बैठे नए नए विचारों से इसे रोजगार का जरिया बना सकते है।किसी भी व्यापार को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए कंपनियों को प्रोफेशनल और एक्सपोर्ट लोगों की जरूरत पड़ती है और इसी तरह डिजिटल मार्केटिंग में जॉब मार्केट को जबरदस्त बढ़ावा बढ़ावा मिल रहा है। यानी रोजगार के नए तकनीक नए अवसर।आइए कई छोटे-छोटे point se हम समझते हैं कैसे डिजिटल मार्केटिंग हमारे जिन्दगी का अहम् हिस्सा बनता जा रहा है।
विश्व स्तरीय व्यापार
डिजिटल मार्केटिंग की सहायता से आप विश्व के किसी भी कोने में व्यापार कर सकते हैं और आप अब पूरी दुनिया में अपने कस्टमर बना सकते हैं।आप अपनी सुविधा अनुसार कुछ भी मंगवा सकते हैं या कुछ भी बेच सकते हैं ।
कम लागत
डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आप कम लागत में भी अपने प्रोडक्ट एंड सर्विस को नई ऊंचाइयों में ले जा सकते हैं। अगर आप एक अच्छी दुकान efforts नहीं कर सकते हैं तो कोई बात नहीं बस आप अपने प्रोडक्ट के दम पर भी ऑनलाइन मार्केटिंग का हिस्सा बन सकते हो।आप अपने मेहनत और लगन से कम लागत में भी अच्छा व्यापार कर सकते हो ।
प्रोडक्ट का विज्ञापन करना हुआ आसान और सस्ता
आधुनिकता के इस युग में आप चाहो तो अपने विज्ञापन कुछ भी बना सकते हो। वह भी लो रेट में. एक अच्छे एक अच्छे रचनात्मक और सूचनात्मक वीडियो या मैसेज के जरिए आप लोगों का ध्यान अपने प्रोडक्ट के तरफ केंद्रित कर सकते हो।एक अच्छे विज्ञापन के जरिए आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हो। डिजिटल मार्केटिंग मे व्यपारियों के लिए विज्ञापन करना और भी आसान हो गया है।
अब एक छोटा बिजनेसमैन भी खुद का ब्रांड बना सकता है
जी हां दोस्तों अब योग्यता(skil) को दिखाने के लिए गली-गली घूमने की आवश्यकता नहीं।आप अपने टैलेंट से और नई आईडिया से अपने व्यापार का नई शुरुआत कर सकते हैं जैसे आज के समय में ऑर्गेनिक एंड हर्बल चीजों का मांग बहुत ज्यादा बढ़ रही है और आप हर्बल और ऑर्गेनिक चीजों से हर्बल ऑयल शैंपू साबुन या सेम्पू बनाना जानते हो या और भी कुछ तो फिर अब सोच किस बात की है।अब समय है अपने टैलेंट से उड़ने का, बनाइए अपना खुद का ब्रांड और पहचान दीजिए अपनी योग्यता को।इंटरनेट मार्केटिंग के जरिए आप आसानी से अपने बिजनेस को ब्रांड का नाम दे सकते हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल मार्केटिंग का महत्वपूर्ण योगदान
करोना समय में जहां लोगों की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, उसी समय देश के विद्यालय और कोचिंग सेंटरों में ऑनलाइन शिक्षा के जरिए बच्चों के उज्जवल् भविष्य का निर्माण करने में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया।आज buyjus,Top parents aaps के जरिए शिक्षा को नहीं पहचान मिल रही है।
डिजिटल मार्केटिंग के जरिए ग्राहक से विश्वास का संबंध
आज हर एक इंसान अच्छी क्वालिटी चाहता है। फिर चाहे उसके लिए उसे ₹2 एक्स्ट्रा ही क्यों ना पे करना पड़े। अगर आप की क्वालिटी अच्छी है तो विश्वास रखिए, आपका ग्राहक कहीं नहीं जाने वाला बल्कि वह चार लोगों को आपके प्रोडक्ट की जानकारी देगा ।जब लोग ऑनलाइन में आपके views देखेंगे तो आप के ब्रांड पर लोगों का भरोसा और ज्यादा मजबूत होगा।
क्या हॉस्पिटल में भी डिजिटल मार्केटिंग का रोल है?
जी हां, दोस्तों डॉक्टर्स भी तो आजकल अपने पेशेंट को ऑनलाइन ही देखते हैं। फिर चाहे ऑनलाइन फीस हो या ऑनलाइन मेडिसन सब कुछ तो ऑनलाइन ही हो रहा है। जब हमें घर बैठे सब कुछ हमारे एक क्लिक करने पर online मिल रहा है तो हम भला क्यों ऑफलाइन जाये।
रोजगार के अवसर
आज मैं अपने करियर की शुरुआत भी तो डिजिटल की दुनिया के कारण ही कर पा रही हूं। आ जो आर्टिकल्स मैं लिख रही हूं। वह घर की चारदीवारी के अंदर बैठकर ही तो लिखा है जो आप आज पढ़ रहे हो। आप ऐसे कई छोटे-मोटे उदाहरण आप अपने आसपास पाओगे, जिसमें लोगों ने एक छोटे से शुरुआत के जरिए जरिए बड़े मुकाम हासिल किए है।ब्लॉक्स और आर्टिकल को लिख कर लोग अपने कमाई का जरिया ही तो बना रहे हैं।शायद अब आपको पता चल गया होगा। डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए कितना बड़ा इनकम का source हो सकता है।
यहां पर काफी लोग डिजिटल मार्केटिंग के जरिए पैसा कमा रहे हैं।
आध्यात्मिकता में भी डिजिटल मार्केटिंग का महत्वपूर्ण योगदान
अब चाहे मंदिर हो, मस्जित हो या चर्च हो, हर कोई इंसान अपने-अपने धर्म के अनुसार अपने भगवान का दर्शन करता है और ऑनलाइन दान करता है।फिर चाहे योगा हो या मेडिटेशन हो। हर कोई इंसान ऑनलाइन के जरिए अपने जीवन को नई दिशा दे रहा है
10.एक आम इंसान के लिए सोपिंग मॉल में शॉपिंग करना सिर्फ एक सपने के जैसा होता है पर डिजिटल मार्केटिंग ने उनके सपनों को उड़ान दी है। चाहे कोई भी श्रेणी का इंसान हो इंटरनेट के जरिए कोई भी ब्रांड व प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त कर सकता है। वह भी अपने बजट के अंदर सामान खरीद सकता है।अब आप समझ ही गए होंगे कैसे दिन-ब-दिन डिजिटल मार्केटिंग अपने पैर पसार रहा है ।हर एक क्षेत्र में डिजिटल मार्केटिंग का एक महत्वपूर्ण योगदान हैं।
डिजिटल मार्केटिंग के source- digital मार्केट को जानने के लिए बस आपको कुछ तरीके अपनाने होंगे। कुछ चीजों की जानकारी रखनी होगी। इसके जरिए आप अपने व्यापार में वृद्धि कर सकते हैं और अधिक पैसा कमा सकते हो।
Source of Digital Marketing
Social media marketing
अगर आप सोशल मीडिया एक्पर्टाइज से जुड़ा हुआ कोई कोर्स करते है तो आपके लिए इस क्षेत्र में जॉब के ढेर सारे ऑप्शन उपलब्ध है। कई डिजिटल मार्केटिंग कंपनियां इस क्षेत्र के विशेषज्ञों को हायर करती है। इसके अलावा सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियां जैसे गूगल, फेसबुक, लिंक्डइन और ट्विटर जैसी कंपनियों में भी आपको जॉब मिल सकता है। इसके अलावा आप विभिन्न मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों और आई कंपनियों में भी आपके लिए कई अवसर उपलब्ध है।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेषन (Search Engine Optimization – SEO)
एसईओ की फुल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimisation) है। वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सर्च इंजन बहुत महत्वपूर्ण है।इन दिनों बड़ी-छोटी सभी कंपनियां अपने बजट का अच्छा खासा हिस्सा SEO पर खर्च कर रही हैं. इस लिहाज से SEO एक्सपर्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है.डिजिटल मार्केटिंग में रुचि रखने वाले युवा एसईओ (SEO) में महारत हासिल कर लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं. यह फील्ड तरक्की की राह आसान बनता है.
E-mail marketing
जब हम किसी भी उत्पाद या सेवा को बेचने या प्रचार करने के लिए लोगो को ईमेल भेजते हैं , तो उसे ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है,आजकल हर एक कंपनी अपने मार्केटिंग के लिए लोगों को ईमेल भेजती है ताकि उनके प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार हो सके।आप एक अच्छे मैनेजर के तौर पर कंपनियों में काम कर सकते हो और एक अच्छे पैकेज में काम कर सकते हो।
YouTube
आज के समय में लगभग सभी लोग You Tube से जुड़े हैं, जो एक दूसरे के पोस्ट और प्रोफाइल को देखते रहते हैं। इसलिए अगर आपको सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी है, तो आप इसका इस्तेमाल करियर बनाने में कर सकते हैं। You tube का इस्तेमाल आप अपनी स्पेशलिटी दिखाने के लिए करें। जैसे- यदि आप में कोई स्किल या टैलेंट है, तो अपनी इस प्रतिभा का यहां पर प्रदर्शन करें। आप यहां पर अपनी योग्यता, स्किल्स और टैलेंट से मैच करते हुए ब्लॉग व वेबसाइट्स से जुड़ें। इनके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों से जुड कर कुछ काम कर सकते हो।
Aap marketing
दोस्तों, इंटरनेट पर अलग-अलग ऐप्स बनाकर लोगों तक पहुंचाने और उस पर अपने उत्पाद का प्रचार करने को ऐप्स मार्केटिंग कहते हैं । यह डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही उत्तम रस्ता है। आजकल बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर रहे हैं । बड़ी-बड़ी कंपनी अपने एप्स बनाती हैं और एप्स को लोगों तक पहुंचाती है और aaps मार्केटिंग के अंदर काम करने वाले लोगों को अच्छा खासा पैसा देती है।
Affiliate marketing
एफिलिएट मार्केटिंग मुख्य रूप से ऑनलाइन की जाती है इसी कारण से एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट का प्रचार और बेचना भी ऑनलाइन ही किया जाता है।अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते है तो आपको उस पर कमीशन मिलता है ।जिसे आप अपने कमाई का जरिया बना सकते है|
इन सभी source के जरिए आप डिजिटल मार्केटिंग में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।इन सभी source को हमने अपने पहले के आर्टिकल्स में बहुत ही अच्छी तरीके से समझाया है। शायद अब आपको डिजिटल मार्केटिंग की अहमियत समझ में आई हो कि हमारी लाइफ का कैसे एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनती जा रही है, डिजिटल माकेटिग ।
दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी। ।उम्मीद करता हूँ दोस्तो यह Post आपके लिए helpful रही होगी। अगर आपको हमारी यह Post पसंद आये और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमे Comment में जरूर बतायें।