डिजिटल मार्केटिंग का काम कैसे होता है
आज के टाइम में डिजिटल मार्केटिंग इसलिए ज़रूरी है क्योंकि ज्यादातर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है lभारत में जब से जिओ (Jio) आया है तब से इंटरनेट कि demand बहुत ही अधिक मात्रा में बढ़ी हैl तो आप अंदाज़ा लगा सकते है डिजिटल मार्केटिंग आपके बिज़नेस के लिए कितनी जरुरी है l
डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा आप अपने गॉव- शहर, देश क्या पूरी दुनिया के किसी भी कोने तक अपना माल बेच सकते हैl
Table of Contents
डिजिटल मार्केटिंग का अर्थ क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग इसके नाम में ही इसका मतलब छुपा है-डिजिटल : – यानी इंटरनेट से जुड़ा
मार्केटिंग :- किसी प्रोडक्ट सर्विस को बेचने की कला
दोनों को अगर एक साथ मिला दे तो इसका मतलब होता है इंटरनेट के माध्यम से कोई भी प्रोडक्ट या फिर सर्विस बेचना l
डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा जरिया है, जिसके द्वारा आप घर बैठे करोड़ो लोगो को अपना प्रोडक्ट या फिर सर्विस बेच सकते हैlडिजिटल मार्केटिंग को अक्सर ऑनलाइन मार्केटिंग, इंटरनेट मार्केटिंग या वेब मार्केटिंग के रूप में जाना जाता हैl
डिजिटल मार्केटिंग का उद्देश्य क्या है?
मार्केटिंग का मतलब है सही जगह और सही समय पर अपने कस्टमर से कनेक्ट होना और आज के दौर में आपको अपने कस्टमर से उस जगह कनेक्ट होना होगा ,जहा वो अपना पूरा समय गुजारते है और वो जगह है “इंटरनेट” भारत में लगभग सभी वर्ग के लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और हर दिन इसकी संख्या बढ़ रही है। चाहे बड़ी-बड़ी कंपनी हो या छोटी कंपनी हो अब हर कोई मार्केटिंग करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करता है जिस तरह से कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट्स का एडवरटाइजमेंट बड़े-बड़े पोस्टर्स बैनर्स और पम्फलेट के द्वारा प्रमोट करते है ठीक उसी तरह से ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग से भी किया जा सकता है ऑफलाइन मार्केटिंग हो या ऑनलाइन मार्केटिंग हो दोनों का ही मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना होता हैl ऑफलाइन मार्केटिंग में प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है लेकिन डिजिटल मार्केटिंग से आप बहुत ही कम लागत में दुनिया भर के लोगो तक पहुंचा जा सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है।
डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल तकनीक द्वारा ग्राहकों तक पहुंचने का एक सरल माध्यम है जब स्मार्टफोन नहीं हुआ करता था तब लोग टी.वी, अख़बार ,मैगजीन और रेडियो का इस्तेमाल ज्यादा करते थे। तब इन सभी जगहों पर अनगिनत कम्पनिया अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन देकर प्रचार करते थी और लोग उन्ही विज्ञापनों को देख कर बाज़ार से प्रोडक्ट खरीद कर लाते थे , लेकिन इस स्मार्टफोन के दौर में अधिकतर लोग खासकर युवा वर्ग अपना पूरा समय फेसबुक ,व्हाट्सप्प, टवीटर पर बिताते है। टीवी की जगह यूट्यूब पर वीडियो देखते है ,रेडियो की जगह अलग-अलग एप्प्स से गाने सुनते है और अखबार की जगह ऑनलाइन ब्लॉग पढ़ते है ,यही कारण है की अब कम्पनिया अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन डिजिटल तरीको से कर रही है और वही जगह प्रचार करती है जंहा ज्यादा इंटरनेट यूजर पाए जाते हैl डिजिटल मार्केटिंग के जरिये कंपनी को अपने ग्राहकों तक अपने प्रोडट्स को पहुंचाने में मदद मिलती है l पहले लोगो बाजार जाकर सामान पसंद करते और खरीदने में जो समय लग जाता था ,अब उससे भी कम समय में लोग घर पर ही इंटरनेट से अपने मन पसंद सामान की शोपिंग कर लेते हैl डिजिटल मार्केटिंग से केवल ग्राहकों को ही नहीं बल्कि व्यापारियों को भी व्यापार करने में बहुत फायदा मिल रहा है। क्यों की ये इससे बहुत ही कम समय में ज्यादा ग्राहकों तक जुड़ पा रहे है। जिससे उनके उत्पाद की बिक्री में तेजी हो रही है। डिजिटल मार्केटिंग की मांग वर्तमान समय में ज्यादा देखने को मिल रही है ,क्यों की डिजिटल मार्केटिंग में कम समय में ज्यादा मुनाफा होता है।
वर्त्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग की मांग ?
आज का युग इन्टरनेट का युग है| आज कल हर छोटे बड़े व्यक्ति के पास मोबाइल और इन्टरनेट उपलब्ध होता है l हर किसी छोटे-बड़े उद्यमी को इन्टरनेट पर अपना बिज़नेस लाना चाहिए क्यों की जयादातर लोग ऑनलाइन ही खरीददारी करते है|
इन्टरनेट के माध्यम से छोटे से छोटा व्यपारी भी अपनी वस्तुए और सेवाए पूरी दुनिया में दे सकता
है और लाभ कमा सकता है l
क्या डिजिटल मार्केटिंग करना आने वाले भविष्य के लिए सही है?
जी हाँ बिल्कुल यह एक महत्वपूर्ण स्किल है जो हम सबको सीखना ही चाहिए आने वाले भविष्य में इसकी डिमांड और भी ज्यादा हो जाएगी क्यों की अब 5G आने वाला है और कोरोना की वजह से भी इंटरनेट और ज्यादा लोगो तक पहुँच चुका है इसलिए Digital marketing का आने वाल भविष्य हम सब के लिए महत्वपूर्ण है।इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल और डिजिटल होती दुनिया में दुनियाभर के बाजार डिजिटल होते जा रहे हैं। यही वजह है कि इस समय में डिजिटल मार्केटिंग में ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं हैं। वर्किंग man and woman डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाकर ना सिर्फ कामयाबी हासिल कर सकती हैं, बल्कि अच्छी सैलरी के साथ अपना एक अलग ब्रांड भी विकसित कर सकती हैं। अगर घर-परिवार की जिम्मेदारियों के कारण नौकरी करना संभव ना हो तो भी घर बैठे वे डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपने काम को आगे बढ़ा सकते हैं और कामयाब Business man बन सकते हैं।
Digital marketing करने का तरीका क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग हम दो तरीके से कर सकते हैं।पहला- offline marketing, दूसरा- online digital marketing.
Offline marketing-पारंपरिक तरीके से किया गया व्यापार offline marketing के अंदर सम्मिलित है। इसके अंदर हमारे पास अपनी खुद की या किराए की दुकान ,शॉप या मॉल होना चाहिए जिसके जरिए हम अपना व्यपार का purchase या sells कर सके।
ऑफलाइन बिज़नस को छोटे या बड़े दोनों स्तर पर किया किया जा सकता हैl Offline Business में ग्राहक स्वयं अपनी आवश्यकता का सामान लेने के लिए आपके
पास आता है और उसे आप तुरंत सर्विस प्रदान करते हैl
Online marketing – जब किसी वस्तु, सेवा को अपने ग्राहकों तक पहुचाने के लिए इन्टरनेट का सहारा लिया जाता है तो वह online marketing कहलाता हैl
इसको ई-कॉमर्स अथवा ई-बिज़नस भी कहा जाता है, इसका उद्देश्य एक निश्चित क्षेत्र से निकलकर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुचना होता हैl online Business में customer Service बहुत ही महत्त्व रखती है, क्योकि आपको निश्चित समय में अपने ग्राहक
तक सामान अथवा सेवा को पहुचाना होता हैl
डिजिटल मार्केटिंग के मुख्य टूल्स कौन-कौन से हैं?
दोस्तों,डिजिटल मार्केटिंग अपने tools के बिना अधूरा है। आइऐ अब हम जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग के मुख्य tools कौन-कौन से हैl
- SEO (Search Engine Optimization)
- SEM (Search Engine Marketing)
- SMM (Social Media Marketing)
- Email marketing
- Affiliate Marketing
- Content marketing
- Pay Per Click- marketing
- Apps marketing
- YouTube marketing
दोस्तों हमने अपने पहले के सभी blogs में इन सभी tools की जानकारी details में दी हैं।Digital Marketing का कोई भी क्षेत्र छोटा नहीं है। यह बहुत बड़ा क्षेत्र है। इसलिए इस क्षेत्र में मार्केटिंग करने के तरीके भी अलग अलग प्रकार के हो सकते है। जिनका इस्तेमाल आप अपने प्रोडक्ट के अनुसार अपनी टारगेटेड ऑडियंस तक पहुंचने के लिए कर सकते है।
1.SEO (Search Engine Optimization)
SEO एक ऐसा प्रोसेस है जिसका use करके हम अपनी वेबसाइट को search engine मे रैंक कराते हैं| SEO में बहुत सारी activity होती हैं, जिनको apply करके हम अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक कराते हैं, जिससे वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता है|SEO में Content optimize करना, Backlink बनाना, Website structure optimize करना ये सभी SEO का ही पार्ट है l
2.SEM (Search Engine Marketing)
किसी प्रोडक्ट को paid माध्यम से promote करना ही Search Engine Marketing (SEM) कहलाता है। SEM, SEO का भाग है, जिससे किसी product को जल्दी से promote करते हैंlSEM किसी भी product का जल्द से जल्द online promotion करने का आसान जरिया है।SEM मार्केटिंग में हमें कुछ money invest करने पड़ते है जिसमें हम अपनी वेबसाइट के SERPS( search engine results page) को बेहतर बनाने के लिए विज्ञापनों को सेट और ऑप्टिमाइज़ करते हैं । यही कारण है कि इसे पे – पर – क्लिक ( पीपीसी ) मार्केटिंग भी कहा जाता है । Google Ads SEM का उपयोग करने का सबसे लोकप्रिय तरीका है ।
3.SMM (Social Media Marketing)
सोशल मीडिया मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का एक तरीका है। इसमें सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से किया जाने वाला व्यवसाय शामिल होता है। आज हर कोई सोशल मीडिया से बखूबी परिचित है, लेकिन मार्केटिंग को एक एकीकृत और रणनीतिक दृष्टिकोण के साथ सामाजिक दृष्टिकोण को भी रखना चाहिए। क्योकि आज Digital Marketing Services में Social Media Marketing केवल सामाजिक चैनलों के लिए पोस्ट बनाने और टिप्पणियों का जवाब देने से कहीं अधिक आगे जाती है।
4. Email Marketing
ईमेल के द्वारा हम जिन सर्विस और प्रोडक्ट का प्रोमोशन करते है। उसे हम ईमेल मार्केटिंग कहते है। ईमेल मार्केटिंग का सबसे ज्यादा use अपने प्रोडक्ट की जानकारी ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए और उनसे जुड़े रहने के लिए किया जाता है। इसके अलावा वेबसाइट कंटेंट ,प्रोडक्ट डिस्काउंट और फ़ेस्टिवल ऑफर्स के प्रोमोशन करने के लिए भी ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल किया जाता है।
5.Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग एक तरह की मार्केटिंग है जिसमें आप अन्य कंपनियों के उत्पादों या सेवाओं का विज्ञापन करके कमीशन कमाते हैं। जब कोई उत्पाद खरीदता है या प्रचारित सेवा का उपयोग करता है, तो संबद्ध को एक कमीशन प्राप्त होता है। Affiliate Marketing के द्वारा हम किसी भी products को sell करके 10% से 20% तक commission कमा सकते हैl
6. Content Marketing
कंटेंट Marketing एक ऐसा तरीका होता है। जिसमे किसी भी प्रोडक्ट्स या किसी भी कंपनी के ब्रांड अवेर्नेस की मार्केटिंग करने के लिए, हर एक प्लेटफार्म का use किया जाता है। जैसे– सोशल मीडिया मार्केटिंग, ब्लॉग, ads, ईमेल मार्केटिंग etc. ताकि लोग आपके प्रोडक्ट्स या आपके कंपनी के बारे मे हर एक प्लेटफार्म से आपके बारे मे जानकारी हासिल कर सके।
9. YouTube Marketing
YouTube हमारे जीवन का एक बहुत ही आवश्यक हिस्सा बन गया है। यह एक मनोरंजन और सीखने का स्रोत हैl Youtube मार्केटिंग आपके उत्पादों और सेवाओं के विपणन के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है।हर महीने 1 बिलियन से अधिक लोग Youtube पर वीडियो देखते हैं।YouTube इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक है; वास्तव में, यह वास्तव में दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है। YouTube न केवल सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है, बल्कि यह सबसे लोकप्रिय खोज इंजन भी है, जो केवल Google को पीछे छोड़ता है। इसका तात्पर्य यह है कि मंच आपके व्यवसाय की पहुंच के लिए एक बड़ी संभावना प्रस्तुत करता है।
दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग का काम कोई छोटा- मोटा काम नहीं है। इसका हर एक काम उसके क्षेत्र के according divide है। डिजिटल मार्केटिंग के हर एक फील्ड का अपना अलग काम है।