2022 में डिजिटल इकोसिस्टम से कमाई के 5 बेहतरीन तरीक़े
दोस्तों आज हम आपका परिचय Digital ecosystem से करवाएंगे जो कि बहुत ही interesting subject है मेरे लिए।क्या आप जानते हैं कि हम अपने व्यापार और व्यापार करने के तरीके को पूरी 360 डिग्री की तरह चेंज कर सकते हैं? सिर्फ और सिर्फ बदलते जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर।अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आप इतना streets मत ले,इस बात का, हमारे article के साथ बस last तक जुड़े रहे।
दोस्तों आज हम आपको ऐसे system से परिचय करवाने जा रहे हैं जिसका उपयोग करके आज हर कोई Business man अपने business का grow रहा है।एक व्यवसाय के स्वामी के रूप में , आपको अक्सर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कई प्रकार के कार्यों को करना पड़ता है , खासकर जब आप अभी शुरुआत कर रहे हों एक नये systems मे ।जी हां, दोस्तों हम बात कर रहे हैं Digital ecosystem की जिसके जरिए हम अपनी दुनिया को बदल सकते हैं। मार्केट में अपनी नई पहचान बना सकते हैं।
कहीं मत जाईये, दोस्तों हम आपको Digital ecosystem से पूर्ण रूप से अवगत करवाएंगे और यह भी बताएंगे कि कैसे आप इसकी help से अपनी life मे value create कर सकते हो?
सबसे पहले हम यह समझते हैं कि Digital क्या है यह छोटा सा दिखने वाला word digital आखिर इसकी power क्या-क्या है, जिसने दुनिया को ही बदल दिया है।
डिजिटल का अर्थ है इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का एक प्रकार।अर्थात इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का एक प्रकार जिसने इंसान के काम करने के तरीके को बदल दिया है। डिजिटल तकनीकी के जरिए वस्तुओं तथा सेवाओं को खरीदना या बेचना ही आज दुनिया भर के लोगों का लक्ष्य बन गया है।
आज के युग में सब ऑनलाइन हो गया है । इंटरनेट अथात् electronic device ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और हम इसके माध्यम से कई सुविधाओं का आनंद केवल फ़ोन या लैपटॉप के ज़रिये ले सकते है ।
दोस्तों अब हम आपको Digital ecosystem के बारे में बताते है।और इससे हम अपने Business का growth कैसे कर सकते हैं। इसके बारे में भी चर्चा करते हैं।
हमें हर काम करने के लिए proper planning and proper process की आवश्यकता होती है। फिर चाहे काम कुछ भी हो ,आपने तो सुना ही होगा, proper planning and proper process से किया गया, हर कार्य हमे हमेशा सफलता की राह की ओर ले जाता है।उसी प्रकार से आज तक हमने अपने व्यापार को पारम्परिक तरीके से चलाया है और तब उसमें आधुनिकीकरण का तड़का लगाया जा रहा है तो इसके पीछे भी तो एक पूरा planning और process होगा।आज के समय मे Digital ecosystem का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है। इसलिए हर कंपनी अपनी Service और Product को Promote करने के लिए digital marketing का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती है।यह एक आधुनिक तरीका है अपने business को फैलाने का l
“Digital ecosystem व्यपार करने की वह प्रणाली है अर्थात वह क्रिया है जिसमें हम offline business को online business में पूरी तरीके से convert करते हैं।”
“एक सफल व्यापार को लाखों-करोड़ों लोगों के बीच तक पहुंचाने के लिए जिस planning और process के collection की जरूरत होती है वही प्रोसेस Digital ecosystem कहलाता है।”
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि भला एक आम इंसान कैसे ऑनलाइन बिजनेस कर सकता है?
एक आम इंसान जिसने कभी ऑनलाइन शब्द नहीं सुना वह भी अपने लाइफ में वह भी online business strategies से अपने व्यापार को सफल बना सकता है।
आइए दोस्तों हम जानते हैं कि ऑनलाइन बिजनेस की रणनीति के कितने भाग होते है?
ऑनलाइन बिजनेस की रणनीति को हम दो भागों में बांटते हैं।
1. Organic Process
Organic process का तात्पर्य यह है कि आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन या प्रमोशन के लिए कुछ भी पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। डिजिटल मार्केटिंग की भाषा में SEO (Search Engine Optimization)कहते हैl यहां पर आप अपने बिजनेस का विज्ञापन पूरी तरह free में कर सकते हैl
2. Inorganic Process
Inorganic process आज के युग में हर छोटी बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस को ऑनलाइन बेचने के लिए लाखों रुपए खर्च कर देती है।इस प्रोसेस को inorganic process कहा जाता है।इसके अंदर व्यापारी को अपने व्यापार के विज्ञापन के लिए कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते है।
दोस्तों यह था ऑनलाइन बिजनेस का पहला पड़ाव ऐसे हम अपना प्रोडक्ट को लोगो तक पहुंचाते है।हम चाहे तो दोनों में से कोई भी process का चुनाव कर सकते हैं अपने बिजनेस के लिए।
दोस्तों अब हम आपको यह बताते हैं कि कैसे आप डिजिटल इको सिस्टम के जरिए अपने इनकम को बढ़ा सकते हो?
कैसे आपको अलग-अलग क्षेत्रों में कमाई करने के लिए नई अपॉर्चुनिटी मिल सकती हैं?
जैसे कि अभी हमने आपको यह बताएं कि एक सफल व्यापार को offline से online में ट्रांसफर करने के लिए हमे एक proper planning and proper process की जरूरत पड़ती है,तब जाकर हम अपने व्यापार में बदलाव ला सकते हैं। इस प्रोसेस के अंदर SEM( search engine marketing), SEO(search Engine optimization), SMO, paid ads etc. आदि कई तरीके include करते हैं। यह सभी डिजिटल इकोसिस्टम के ही अलग-अलग पार्ट है।
चलिए अब हम उन opportunities को जानते हैं जिनसे हम घर बैठे इनकम कर सकते हैं।आज हम आपका परिचय उन बेहतरीन तरीके से कराते है जिस के जरिये आप कमाई कर सकते हो।
- 1.Affiliate Marketing
- 2.Job vacancy
- 3.sell products
- 4. Sell services
- 5. Teaching and coaching
1. Affiliate Marketing -हम इसे बहुत लोग ऐसे भी हैं जिनका ना तो अपना खुद का सेल है, ना ही उनका प्रोडक्ट है। फिर भी वह लोग कुछ ना कुछ कमाई करना चाहते हैं सिर्फ और सिर्फ अपने टैलेंट से ।फिक्र नहीं दोस्तों affiliate marketing में आप बिना अपना पैसा लगाए भी इनकम कर सकते हैं। आइए जानते हैं यह affiliate marketing क्या चीज हैं?
Affiliate Marketing का business commission based का होता है .एफिलिएट मार्केटिंग मुख्य रूप से ऑनलाइन की जाती है इसी कारण से एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट का प्रचार और बेचना भी ऑनलाइन ही किया जाता है।अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते है तो आपको उस पर कमीशन मिलता है और वही कमीशन ही आपकी असली कमाई होती है।जैसे किसी salesman को किसी product को बेचने के लिए कंपनी की तरफ से incentive यानी Commission दिया जाता है उसी प्रकार affiliate marketing से किसी product को बेचने पर Commission मिलता है। इसलिए अगर आप मे किसी product को बेचने का हुनर है तो यह आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा platform हैl
2. Job vacancy -डिजिटल मार्केटिंग के अंदर कई सारे अलग-अलग क्षेत्र है जिसमें आप जॉब करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो जैसे कि
- 1. Social media marketing
- 2.सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेषन (SEO)
- 3.E-mail marketing
- 4.YouTube
- 5.Aap marketing
- 6.Affiliate marketing
- 7.pay per click marketing
- 8. SEM (search Engine Marketing )
डिजिटल मार्केटिंग job के लिए एक बहुत बड़ा स्कोप है जहां आप अपने टैलेंट से अपना कैरियर बना सकते हैं। यह एक उभरता हुआ मार्केट है जहां पर आप सिर्फ अपने विचारों से अपना ग्रोथ कर सकते हो।Digital ecosystem में आप सभी को सिखाया जाता है, आप सभी को डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई करने के बाद आपको Social Media Manager, Marketing Research Analyst, Digital marketing manager, Content manager, SEO manager के रूप में कार्य कर सकते होl
इन सभी प्रोफाइल्स के लिए आपको जॉब Opportunity भी मिल सकती है
3. Sell products-दोस्तो अगर आपके पास अपना कोई ऐसा प्रोडक्ट नही है जिसे आप ऑनलाइन बेच सकें , तो आप अपना खुद का product भी बना सकते हैं और उसे लोगों तक पहुंचा सकते हैं । किसी भी Offline Business को शुरू करने से पहले Products और Shop खोजने से लेकर Customers को Target करने की प्लानिंग करते है, वैसे ही Online Business को Successful बनाने के लिए भी शुरुआत में सही दिशा में कुछ कदम उठाने होते है, जो की इन निम्न तरिके से मुनकीन है| आप अपने Experience और Passion की मदद से Digital Products बनाकर उसे Online Customers को आसानी से बेच सकते है|हम आपको कुछ लोकप्रिय डिजिटल उत्पादों के बारें में बता रहे है|
Courses, eBooks, Videos, Script writings, Email, Promotion, Resign Written Templets, Icons, Graphic Templates, Online Tools/Extensions,
Digital Art, Original Music, Career Consultations, Social Media Marketing etc. Digital ecosystem के इन सभी क्षेत्रों में आप अपने टेलेंट से कार्य करके आप अपना योगदान दे सकते हैं।
4. Sell Services– जिस तरह हमने Product Selling में देखा , ठीक उसी तरह से आप अपनी सर्विसेस भी ऑनलाइन बेच कर एक अच्छी Income कर सकते हैं । अगर आप एक Teacher हैं Doctor हैं , CA हैं , Lawyer हैं , या कोई भी Field में कार्य कर रहे हो , तो आप अपनी सर्विसेस को ऑफलाइन तक ही सीमित नहीं रख सकते उसे online के जरिये लाखो लोगो तक पहुंचा सकते हो । सर्विस को ऑफलाइन तक सीमित रखने से आप नए कस्टमर आसानी से नहीं जोड़ सकोगे और आपको दूसरे लोगों पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ता है वही online ये सभी problem को आसानी से कर देता है।आप अपने Experience और Passion की मदद से आप अपनservices को Online Customers को आसानी से बेच सकते है|हम सभी ऐसे समय में जी रहे है, जहाँ आप अपने घर पर बैठकर बिज़नस कर सकते है और करोड़ों रुपये कमा सकते है बस आपको अपने किसी भी Passion को लोगों के सामने लाना होगा| अब आप Digital ecosystem के जरिए अपनी सेवाओं को लोगों के घर-घर तक पहुंचा सकते हो।आप अपना कोई भी नया प्रॉडक्ट या नयी सर्विस पर लोगो को कुछ डिस्काउंट वगेरह ऑफर कर सकते हैं जिससे आपके customer आपसे हमेशाजुड़े रहे। इससे आपका ऑनलाइन बिज़नस भी चलता रहता है और आपकी Earning भो होती रहती है ।Online marketing करने के हज़ारो तरीके है जो समय के साथ बढ़ते जा रहे है। offline marketing की तुलना में online marketing से लोग आज ज्यादा लाभ कमा रहे है।
5. Teaching and coaching-दोस्तों आज से पहले हमें सिर्फ और सिर्फ सामान का ही क्रय और विक्रय किया है और सेवाएं तो हमने उन लोगों से प्राप्त की है जो कि नौकरी करते हैं जैसे टीचर स्कूल में अपनी सेवा देता है। उसी तरह doctor, C.A, dancers, etc. ये सभी अपनी सीमा में ही रहे कर कार्य करते हुए हमने इनको देखा है,पर अब यह सभी लोग भी अपनी एक निश्चित धूरी से हटकर लोगों को online सेवाए दे सकते है। सिर्फ digital ecosystem की दुनिया के कारण lअब आप अपने टैलेंट के जरिए दुनिया के हर एक कोने से प्रसिद्धि और इनकम दोनों ही प्राप्त कर सकते होlडिजिटल इको सिस्टम के जरिए आप अपना वीडियो फेसबुक इंस्टाग्राम में डालकर लोगों को गाइड कर सकते हो और उन पर मिले कमेंट से आप खुद की प्रोग्रेस का कार्य भी कर सकते हो। आज के समय में यह मायने नहीं रखता कि आप सिर्फ अपने फील्ड में ही वर्क करो। अब समय है कि आप अपने filed से बाहर जाकर भी कार्य कर सकते हो।कला और हुनर की कोई भाषा नहीं होती है,वह तो अपनी मंजिल खुद ब खुद ढूंढ लेती है।
निष्कर्ष- Friends अब internet दुनिया का सबसे बड़ा marketing place बन चुका है। चाहे बड़ी-बड़ी कंपनी हो या फिर छोटी कंपनी अब हर कोई marketing करने के लिए internet का इस्तेमाल करती है। जिससे digital marketing की demand दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और युवाओं के लिए यहां पर कार्य करने के लिए एक से बढ़कर एक अपॉर्चुनिटी उपलब्ध है।
उम्मीद करते है इस आर्टिकल से आपको Digital ecosystem के बारें में पूरी जानकारी मिल गयी होगी , फिर भी अगर आपको इसके बारें में आपके कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है , हमें आपकी मदद करके ख़ुशी मिलेगी | इस आर्टिकल को अपने सभी Social media handles पर दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये , ताकि वो भी आधुनिक युग के ऑनलाइन बिज़नस के बारें में जान सकें , और जानकारी से भरपूर ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिएगा , धन्यवाद